चालू वर्षाकाल में अब तक 1250.1 मि.मी. औसत वर्षा
हरमुद्दा
शाजापुर, 10 सितंबर। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 1250.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि जिले की औसत वर्षा 990.1 मिलीमीटर है। इस प्रकार जिले में औसत वर्षा की तुलना में अब तक 260 मिली मीटर वर्षा अधिक हुई है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इस अवधि तक 676.9 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 1382.4 मि.मी हुई। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 1245 मि.मी, शुजालपुर में 1171 मि.मी., कालापीपल में 1242 मि.मी. एवं गुलाना में 1210 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
पिछले 24 घण्टे में मंगलवार प्रातः 8.00 बजे तक तहसील शाजापुर में 34.6 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 45 मि.मी., शुजालपुर में 17 मि.मी., कालापीपल में 20 मि.मी. एवं गुलाना में 42 मि.मी. इस प्रकार कुल 31.7 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
शाजापुर, 10 सितंबर। 4 वर्षीय रेहान पिता रईस खॉ निवासी पाडली (कालीसिंध) तहसील गुलाना की 18 अगस्त 2019 को सांप के काटने से मृत्यु होने पर उसके निकटतम वारिस पिता रईस खॉ के लिए अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी ने चार लाख रुपए की आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की है।