भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां मिलेगी अब वेब जीआईएस साफ्टवेयर से

हरमुद्दा
नीमच,11 सितंबर। जि‍ले में 11 सितंबर से वेब जीआईएस सॉफ्टवेयर लागू कर, विभिन्‍न सेवा केंद्रों से नागरिकों को भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्रदाय का कार्य समारोह पूर्वक प्रारंभ हुआ। नीमच जिले के सभी लोकसेवा केंद्रों से डिजिटल हस्‍ताक्षरित भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां (बंधक दर्ज खसरा, व्‍यपवर्तन प्रमाण पत्र) भूमिस्‍वामी को प्रदाय कर शासन द्वारा प्रारंभ की गई। इस सेवा की जानकारी आमजन को दी जाएगी।

भू-अभिलेख पोर्टल से अपने घर बैठकर भी भू-अभिलेख ऑनलाईन प्रक्रिया से प्रतिलिपियां प्राप्‍त की जा सकेगी। जिससे अनावश्‍यक, लोकसेवा केंद्रों में भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्राप्‍त करने हेतु लंबी कतारें न लगें।
शासन ने एक अगस्‍त से प्रतिलिपि प्रदाय की दरों को सरलीकृत किया है। एक साला/पॉच साला खसरा या खाता जमाबंदी अदिकार अभिलेख, खेवर के लिए प्रथम पृष्‍ट के लिए फीस 30 रुपए एवं प्रत्‍येक अतिरिक्‍त पृष्‍ठ के लिए फीस 15 रुपए निर्धारित है। वजिब-उल-अर्ज, निस्‍तार पत्रक के प्रथम पृष्‍ठ के लिए 30 रुपए तथा ए-4 आकार में नक्‍शे की प्रति के लिए प्रथम पेज के लिए 30 रुपए है तथा प्रत्‍येक अतिरिक्‍त पेज के लिए 15 रुपए शुल्‍क निर्धारित है।
खसरें में बंधक दर्ज करने के लिए वेब जीआईएस सॉफ्टवेयर में लॉगिन सभी बैंकों को दिए गए है। इसके लिए भूमि-स्‍वामी को तहसील कार्यालय में आकर बंधक दर्ज करने हेतु आवेदन देने की आवश्‍यकता नहीं है। नामांतरण, बंटवारा, बंधक के आदेश को खसरे में अमल कर भूमि-स्‍वामी को अविलंब प्रदाय किया जा सकता है। विस्‍तृत जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्‍त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *