निःशुल्क पिंक ड्राईविंग लाईसेन्स शिविर 12 सितम्बर को
हरमुद्दा
शाजापुर, 11 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा परिवहन विभाग द्वारा निशुल्क पिंक ड्राईविंग लाईसेन्स शिविर का आयोजन 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे स्थानीय शासकीय कन्या महाविद्यालय किला परिसर में किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन ने बताया कि शिविर केवल बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए आयोजित किया गया है। इच्छुक बालिकाएं एवं महिलाएं जो लाईसेन्स बनवाना चाहती है, वे अपने साथ आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज की फोटो एवं 10 वीं कक्षा की अंकसूची साथ लेकर शिविर में उपस्थित हो सकती है।