मनासा, रामपुरा की राशन दुकानों को आपदा पीडितों के लिए तीन सौ क्विंटल गेहूं आंवटित

हरमुद्दा
नीमच, 18 सितंबर। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6/41 के तहत राहत के रूप में खाद्यान्न कोटा आवंटित किया गया है।
कलेक्‍टर अजयसिंह गंगवार ने बताया कि सेवा सहकारी समिति रामपुरा की राशन दुकानों को 75 क्विंटल गेहूं, आत्री को 50 क्विंटल, देवरान को 75 क्विंटल, महागढ को 50 क्विंटल एवं कुन्‍दवास को 50 क्विंटल इस तरह कुल 300 क्विंटल गेहूं आवंटित किया गया है।

मध्‍यप्रदेश स्‍टोर सिविल सप्‍लाईज कारर्पोशन नीमच के लिए जिला प्रबंधक को संबंधित राशन दुकानों को गेहूं तत्‍काल प्रदान करने के निर्देश दिए गए है।

गिरदौडा व भदवा में ग्राम रोजगार मेले का आयोजन
हरमुद्दा
नीमच, 18 सितंबर।म.प्र. दीनदयाल अंत्‍योदय योजना राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन, भोपाल द्वारा कौशल उन्‍नयन अंतर्गत रोजगार मेले का लक्ष्‍य दिया है। इसी तारतम्‍य में सूजुकी कम्‍पनी, अहमदाबाद (गुजरात) के लिए ग्राम स्‍तर पर रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।
नीमच विकासखण्‍ड के ग्राम गिरदौडा के पंचायत भवन में 19 सितंबर एवं मनासा विकासखण्‍ड के ग्राम भदवा के पंचायत भवन में 20 सितंबर को प्रात:10 से शाम 4 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। उक्‍त कार्यक्रम में सूजुकी मोटर्स कम्‍पनी, गुजरात द्वारा 2 वर्ष के आईटीआई प्रशिक्षण के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *