भाजपा का प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन 20 सितंबर,जिले की तीनों विधानसभाओं में देंगे राज्यपाल के नाम ज्ञापन
हरमुद्दा
शाजापुर, 19 सितंबर। मध्य प्रदेश के अनेक जिलों में भारी बारिश से बाढ़ की भयावह स्थिति के बाद भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता को राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। ना ही नुकसान का आंकलन कर रही है। अतः भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस सरकार के लापरवाही पूर्ण रवैया और बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए प्रदेश भर में भाजपाई विधानसभा स्तर पर 20 सितंबर को धरना प्रदर्शन आयोजित कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को देंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमेश टेलर ने बताया की शाजापुर में स्थानीय बस स्टैंड पर दोपहर 1 से 3 बजे तक आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती एवं जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बैस करेंगे।
विधायक इंदर सिंह परमार करेंगे नेतृत्व
वहीं शुजालपुर में स्थानीय टेंपो चौराहा मंडी में आयोजित दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक इंदर सिंह परमार करेंगे।
प्रदेश मंत्री पंकज जोशी करेंगे नेतृत्व
कालापीपल में स्थानीय पंचमुखी हनुमान मंदिर चौराहा पर दोपहर 1 से 3 बजे तक आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री पंकज जोशी संबोधित करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री बैस ने पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारियों, एवं नेताओं से किसान हित में सड़कों पर आकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।