बाढ प्रभावित क्षेत्रों का 23 को भ्रमण करेगें मुख्यमंत्री
हरमुद्दा
नीमच, 20 सितंबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शकमलनाथ 23 सितंबर को प्रात: 11.45 बजे मन्दसौर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर इसी दिन दोपहर 12 बजे रामपुरा आएंगे। यहां बाढ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर, अवलोकन करने के पश्चात दोपहर 2 बजे नाहरगढ जिला मन्दसौर के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेगें।
जावद व नीमच में स्वरोजगार सम्मेलन
नीमच, 20 सितंबर। म.प्र.शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के संबंध में नीमच जिले के बेरोजगार युवक, युवतियों को जानकारी प्रदान करने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र नीमच के द्वारा विकासखण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन नीमच व जावद में आयोजित किया जा रहा है। 26 सितंबर को जिला पंचायत सभाकक्ष जिला पंचायत नीमच में एवं 27 सितंबर को जनपद पंचायत सभाकक्ष जनपद पंचायत जावाद में 11.30 बजे से स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
बीज विक्रय लायसेंस निलंबित
नीमच, 20 सितंबर। कृषि विभाग द्वारा मेसर्स जय मिनेष कृषि सेवा मनासा के यहा सं मे सिंजेण्टा इण्डिया लिमिटेड पूने उत्पादित मक्का हायब्रीड एन के 30 सत्यरूप का नमूना लिया गया था, जो जांच में अमानक पाया गया।
उपंसंचालक कृषि एसएस चौहान ने बातया कि इस संबंध में संबंधित विक्रेता को करण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया जिसका जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर, कृषि विभाग द्वारा बीज विक्रता मे.मिनेष कृषि सेवा केन्द्र मनासा का बीज विक्रय लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।