वर्षाकाल में अब तक 1563.4 मि.मी. औसत वर्षा
हरमुद्दा
शाजापुर, 20 सितंबर।जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 1563.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि जिले की औसत वर्षा 990.1 मिली मीटर है। इस प्रकार जिले में औसत वर्षा की तुलना में अब तक 573.3 मिली मीटर वर्षा अधिक हुई है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इस अवधि तक 676.9 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।
चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 1733 मि.मी. हुई। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 1690 मि.मी., शुजालपुर में 1440 मि.मी., कालापीपल में 1432 मि.मी. एवं गुलाना में 1522 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
पिछले 24 घण्टे में शुक्रवार को प्रातः 8.00 बजे तक तहसील शाजापुर में 32.2 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 61 मि.मी., शुजालपुर में 12 मि.मी., कालापीपल में 3 मि.मी. एवं गुलाना में 60 मि.मी. इस प्रकार कुल 33.6 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।
साधारण सभा की बैठक 27 को
शाजापुर, 20 सितंबर। जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक का आयोजन 27 सितंबर को दोपहर 1.00 बजे से कलेक्टर सभा कक्ष में किया जाएगा।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों के विकल्प अनुसार कार्यों हेतु जिला व जनपद पंचायतों को अधोसंरचना हेतु जारी बजट आवंटन वितरण हेतु चर्चा, दैनिक वेतन भोगी सुरेश मालवीय को नियमित करने, संविदा पर कार्यरत रामजी जादौन को नियमित करने हेतु चर्चा, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा, कृषि, उद्यानिकी, आजीविका मिशन की समीक्षा तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।