आवासहीन पात्र हितग्राहियों के चयन के लिए दल गठित
हरमुद्दा
नीमच, 21 सितंबर। म.प्र.नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय भोपाल एवं कलेक्टर अजयसिंह गंगवार के आदेशानुसार म.प्र.नगरीय क्षेत्र के भूमिहिन व्यक्ति(पटटाधृति अधिकारों का प्रदाय किया जाना) अधिनियम 1984 के तहत 31 दिसम्बर 2014 की स्थिति में आवासीय भूमि के पटटे दिए जाने के संबंध में छुटे हुए पात्र हितग्राहियों के चयन हेतु प्रभारी तहसीलदार जीरन की अध्यक्षता में दल गठित किए गए है।
जीरन के लिए गठित दल में नायब तहसीलदार पिंकी साठे , जमनालाल पाटीदार प्रभारी मुख्य नगरपालिका जीरन को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। पंकज श्रीवास्तव, पटवारी (दलप्रभारी) पटवारी श्री हिमांशु तिवारी, सरानि नगर पालिका जीरन अर्जुन राठौड को इस दल में शामिल किया गया है।
सर्वेक्षण दल मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी अनुसार समयावधि में र्का पूर्ण कर पात्र, अपात्र की अनुशंसा सहित प्रतिवेदन तहसीलदार जीरन के माध्यम से एसडीएम नीमच को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। इसी तरह नगरीय क्षेत्र नीमच में तहसीलदार नीमच की अध्यक्षता में दल गठित किया गया है। प्रतयेक सात वार्डो के लिए एक दल इस तरह नगरीय क्षेत्र नीमच में कुल पांच दल गठित किए गए है।