डूब प्रभावित देवरान के पशुओं के लिए 10 ट्रॉली भूसा उपलब्‍ध

हरमुद्दा
नीमच, 21 सितंबर। जिले की रामपुरा तहसील के डूब प्रभावित ग्राम देवरान के पशु पालकों के लिए कलेक्‍टर अजयसिंह गंगवार के मार्गदर्शन में दान-दाताओं द्वारा 10 ट्रॉली भूसा दान किया गया है। दान-दाताओं ने जरूरत पड़ने पर और भी भूसा दान स्‍वरूप प्रदान करने का विश्‍वास दिलाया है। यह भूसा देवरान के पशु पालकों के पशुओं के लिए वितरित किया जा रहा है।
रामपुरा में नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य शिविर 22 को
नीमच, 21 सितंबर। स्‍वर्णकार धर्मशाला बड़ा बाजार रामपुरा में नगर पंचायत रामपुरा व लायंस क्‍लब रामपुरा की ओर से 22 सितंबर रविवार को दोपहर 2 बजे
स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं उपचार शिविर आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में डॉ.अशोक जैन, डॉ.एलबीएस चौधरी, डॉ.राजेन्‍द्र एरन, डॉ.मनीष चमडिया, डॉ.पवन औझा, डॉ.दीपक पाटीदार, डॉ.दीपक सिंहल, डॉ.रेखा पाटीदार, डॉ. सुभाष बधवा, डॉ.मनीषी मेहता, शिवर में उपस्थित होकर स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं उपचार करेगें।

बीज विक्रय लायसेंस निलंबित
नीमच, 21 सितंबर। कृषि विभाग द्वारा मेसर्स पाटीदार बीज भण्‍डार वीर पार्क रोड नीमच के यहा से मेसर्स सिंजेण्‍टा इण्डिया लिमिटेड पूने द्वारा उत्‍पादित मक्‍का हायब्रीड एन के 30 सत्‍यरूप का नमूना लिया गया था, जो जॉच में अमानक पया गया।
उपं संचालक कृषि एसएस चौहान ने बताया कि संबंधित विक्रेता को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया जिसका जवाब संतोषप्रद नही पाए जाने पर, कृषि विभाग द्वारा बीज विक्रता मेसर्स पाटीदार बीज भण्‍डार वीर पार्क रोड नीमच का बीज विक्रय लायसेंस तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *