पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन
हरमुद्दा
शाजापुर, 21 सितंबर। म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत शाजापुर द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत विभिन्न जागरूता गतिविधिया आयोजित की जा रही है। इस कड़ी में गत दिवस ग्राम पिपल्या गोपाल, ग्राम रूलकी व ग्राम बेरछा में स्व-सहायता समूह व ग्राम संगठन की महिलाओं को पोषण वाटिका, चैरंगी थाली, सफाई व बिमारियो से बचाव से सम्बधित जानकारियां दी गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आगनवाड़ी के माध्यम से शिशुओं व महिलाओं को पोषण आहार, टीकाकरण, व अन्य गतिविधि की जानकारी दी गई।
आयोजित शिविर में आरसेटी बैंक आफ इण्डिया के निर्देषक एमएल वर्मा ने महिलाओं को विभिन्न स्वरोजगार प्रशिक्षण की जानकारी देकर उक्त का योजना लाभ लेने का आग्रह किया गया। ग्राम प्रभारी श्री मनोज पाठक ने पोषण वाटिका के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार सभी दीदीयों के घर के आॅगन व रिक्त जगहो पर पोषण वाटिका तैयार कर प्रति दिवस हरि सब्जियां प्राप्त कर सकती है। जिसके द्वारा उचित पोषण प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर जिला प्रबंधक बलवंत शितौले, अमित तथा प्रदीप नामदेव भी उपस्थित थे।