प्रभारी मंत्री श्री पटवारी 22 सितंबर को जिले के भ्रमण पर
हरमुद्दा
शाजापुर, 21 सितंबर। प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं खेल व युवा कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी जीतू पटवारी 22 सितंबर को शाजापुर जिले के भ्रमण पर आएंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री पटवारी शाम 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर अतिवृष्टि से हुए नुकसान तथा विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे एवं क्षेत्र का भ्रमण भी करेंगे।
मानसून में अब तक 1594.8 मि.मी. औसत वर्षा
शाजापुर, 21 सितंबर। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 1594.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि जिले की औसत वर्षा 990.1 मिली मीटर है। इस प्रकार जिले में औसत वर्षा की तुलना में अब तक 604.7 मिली मीटर वर्षा अधिक हुई है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इस अवधि तक 676.9 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।
चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 1781 मि.मी. हुई। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 1718 मि.मी., शुजालपुर में 1458 मि.मी., कालापीपल में 1454 मि.मी. एवं गुलाना में 1562 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
पिछले 24 घण्टे में आज प्रातः 8.00 बजे तक तहसील शाजापुर में 48.8 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 28 मि.मी., शुजालपुर में 18 मि.मी., कालापीपल में 22 मि.मी. एवं गुलाना में 40 मि.मी. इस प्रकार कुल 31.4 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।
चार लाख की आर्थिक सहायता मंजूर
शाजापुर, 21 सितंबर। रामबाबु पिता मांगीलाल निवासी मो.बड़ोदिया तहसील मो.बड़ोदिया की 14 सितम्बर 2019 को निपानिया करजु स्थित तालाब में नहाते समय डूबने से मृत्यु होने पर उसके निकटतम् वारिस पत्नी पूजा के लिए अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी ने चार लाख आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की है।