छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी
हरमुद्दा
शाजापुर, 08 नवंबर। अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति प्रकरणों के लिये विद्यार्थियों द्वारा ऑन-लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ाई गई है। इसी प्रकार शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों से प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों को अगले चरण हेतु ऑनलाईन अग्रेषित करने हेतु तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है।सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पंसख्यक कल्याण द्वारा समस्त शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थाओं से अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदनों को समयावधि में प्राप्त कर अग्रेषित करने की कार्यवाही करने एवं इस संबंध में अल्पंसख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को भी अवगत कराने की अपील की गई है। प्रत्येक शैक्षणिक संस्था जिनमें विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन भरे गये हैं, परन्तु उनके पास शिक्षण सत्र 2019-20 नवीन लॉग-ईन आईडी पासवर्ड नहीं है, ऐसे सभी संस्था प्रमुख/प्राचार्य/संचालक अधीकृत नोडल अधिकारी के माध्यम से छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाईन फॉर्म भरे के बाद संस्था द्वारा संबंधित जानकारी दो प्रतियों में 10 नवम्बर के पूर्व जमा करना सुनिश्चित करें, जिससे पोर्टल पर संस्था का ऑनलाईन सत्यापन किया जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जिला शाजापुर में संपर्क किया जा सकता है।