योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता की संभावना को देखते हुए कलेक्टर ने की जांच समिति गठित
हरमुद्दा
शाजापुर, 11 नवंबर। उद्यानिकी विभाग द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता की आशंका को देखते हुए कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य की पूर्ति की वास्तविकता जांचने के लिए एक दल का गठन किया है।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत को एक आवेदक द्वारा आवेदन देकर अनुरोध किया गया था कि उद्यानिकी विभाग द्वारा उसे सूचना के अधिकार में जानकारी नहीं दी जा रही हैं। इसी तरह कलेक्टर ने भी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए उद्यानिकी विभाग को पत्र लिखा था, किंतु विभाग द्वारा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके साथ ही विभाग द्वारा अन्य कार्यों में भी लापरवाही बरती जा रही है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने जांच दल का गठन किया है।
यह है समिति में शामिल
जांच के लिए गठित समिति में संयुक्त कलेक्टर वीपी सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर जूही गुप्ता, जिला कोषालय अधिकारी जी.एल. गुवाटिया, उपंसचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ए.के. बरेठिया, जिला पंचायत परियोजना अधिकारी विनोद चौहान, उप परियोजना अधिकारी के.ए. जावरिया, सहायक कोषालय अधिकारी शाजापुर सत्यनारायण शर्मा एवं भारत भूषण श्रीवास्तव को जांच समिति में रखा गया है।