मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की हुई बैठक
हरमुद्दा
शाजापुर, 11 नवंबर। पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण-2019 के तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी से प्रदीप पाठक, भारतीय जनता पार्टी से मनोहर विश्वकर्मा एवं बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष शिवसिंह खेलवार उपस्थित थे। मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में प्रचलित कार्यवाही से अवगत कराते हुए बताया कि 13 नवम्बर 2019 को प्रारूप मतदाता सूची का ग्राम पंचायत मुख्यालय, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय पर प्रकाशन किया जाकर 21 नवंबर तक दावे आपत्तिया आवेदन प्राप्त करेंगे।
“अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस’’ 16 नवंबर को
शाजापुर, 11 नवंबर। म.प्र. शासन आध्यात्म विभाग के स्वषासी संस्थान राज्य आनंद संस्थान के माध्यम से प्रदेष के समस्त जिलों में 16 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले के समस्त महाविद्यालय, पोलिटेक्निक, आई.टी.आई. एवं स्कूलो में इस अवसर पर बैठक/सगोष्ठी, कॉलेज/स्कूल में विद्यार्थियो के साथ विषय पर चर्चा, जागरूकता रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, जन जागरूकता के लिए रोड शो विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक/सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए है।