अभियान चलाकर सीमांकन का कार्य करें : कलेक्टर
🔳 समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
हरमुद्दा
शाजापुर, 11 नवंबर। अभियान चलाकर सीमांकन का कार्य करें, सोमवार तक कोई भी प्रकरण दिखाई नहीं देना चाहिए। यदि एक भी प्रकरण शेष रहता है तो संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह निर्देश कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व अधिकारियों को दिए।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, संयुक्त कलेक्टर वी.पी. सिंह, अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा व जूही गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
त्वरित करें निराकरण
बैठक में कलेक्टर डॉ. रावत ने सभी तहसीलदारो को बटवारा एवं नामांतरण के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के लिए भी कहा। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन के तहत प्राप्त शिकायतों को अटेण्ड नहीं करने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के लिए अपर कलेक्टर को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए सभी अधिकारी शिकायतकर्ता से चर्चा कर निराकरण करें और शिकायत का संतुष्टि के साथ निराकरण कराएं। इस अवसर पर आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। बीपीएल सर्वे का कार्य तेजी से समाप्त करने के लिए भी कहा गया। ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत लगाए गए शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण की भी समीक्षा की गई। उपसंचालक कृषि आर.पी.एस. नायक को निर्देश दिये कि कृषको को उच्च गुणवत्ता के बीज, उर्वरक एवं दवाईयां उपलब्ध कराने हेतु सक्रियता के साथ कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने जिले में अमानक खाद, बीज एवं उर्वरकों के नमूने लेने एवं ऐसे विक्रेताओं के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्रीमती राय ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा भी की।