विचार सरोकार : "राष्ट्रीय एकता के लिए पूरे देश की संपर्क लिपि नागरी लिपि हो"
⚫ डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने कहा
⚫ शासकीय कन्या महाविद्यालय में हुई कार्यशाला
हरमुद्दा
रतलाम, 21 सितंबर। किसी भी राष्ट्र के विकास की बुनियाद उसकी मातृभाषा की श्री संपन्नता में निहित होती है। विदेशी भाषा हिय के सूल की अभिव्यक्ति में समर्थ नहीं होती। हमारी मातृभाषा में ही हमारी संस्कृति, सभ्यता, परंपरा, हर्ष, उल्लास और पीड़ा की वास्तविक अभिव्यक्ति संभव हो सकती है। मातृभाषा हमारी अस्मिता की पहचान होती है जिसमें हमारे राष्ट्र का सामूहिक स्वर मुखरित होता है। हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना की संवाहिका और राष्ट्र की आत्मा है।

यह विचार डॉ. अशोक कुमार भार्गव, पूर्व आईएएस एवं अध्यक्ष, मध्य प्रदेश नागरी लिपि परिषद ने व्यक्त किए। डॉक्टर भार्गव शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में हिंदी पखवाड़ा एवं नागरी लिपि परिषद के स्वर्ण जयंती अवसर पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे।
"राष्ट्रीय एकता में हिंदी और नागरी लिपि की उपादेयता " विषय पर डॉ. भार्गव ने कहा कि संवैधानिक कठिनाई के कारण हिंदी राष्ट्रभाषा के गौरव से वंचित है जबकि भारत के स्वाधीनता संग्राम में हिंदी का अवदान अद्वितीय है। हिंदी भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है। हिंदी ने संपर्क भाषा के रूप में उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम को जोड़ने में सेतु का काम किया है।
नागरी लिपि विश्व की सबसे अधिक वैज्ञानिक लिपि
डॉ. भार्गव ने कहा कि आचार्य विनोबा भावे द्वारा स्थापित नागरी लिपि परिषद ने नागरी लिपि के प्रचार प्रसार के कार्य को वैश्विक स्तर तक प्रतिष्ठित किया है। देश की सभी भाषाओं और बोलियां को उनकी अपनी लिपियों के साथ-साथ नागरी लिपि में तथा देश की सभी भाषाओं की उत्कृष्ट रचनाओं को, देश की लिपि रहित बोलियों के साहित्य को नागरी लिपि में मुद्रित और प्रकाशित करने का अभूतपूर्व कार्य किया है। नागरी लिपि विश्व की सबसे अधिक वैज्ञानिक लिपि है जो अपनी सहजता, सरलता, सुंदरता, नमनीयता, सुगमता और बोधगम्यता के कारण विश्व लिपि बनने की क्षमता रखती है क्योंकि देवनागरी लिपि में जैसा लिखा जाता है वैसा ही पढ़ा जाता है और जैसा बोला जाता है वैसा ही लिखा जाता है।
भाषाएं बनेगी सांस्कृतिक रूप से समृद्ध
डॉ. भार्गव ने नागरी लिपि के राष्ट्रीय एकीकरण में योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि भारत की अन्य भाषाओं को देवनागरी लिपि में सीखने से परस्पर अविश्वास, अविचार और भ्रम की स्थिति दूर होगी । भाषाएं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनेंगी और भाषाओं को अखिल भारतीय स्तर पर व्यापार, पर्यटन, रोजगार और बाजार की अनुकूल परिस्थितियां प्राप्त होंगी। डॉ. भार्गव ने कहा कि 19वीं सदी फ्रेंच भाषा की सदी थी, 20वीं सदी अंग्रेजी भाषा की थी किंतु 21वीं सदी हिंदी की सदी है।
हिंदी का ज्ञान, दिलाएगा सम्मान
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पी.एम. एक्सीलेंस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिश्रा ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, यदि हमें हिंदी का ज्ञान नहीं है तो हम अपनी मातृभाषा का सम्मान नहीं कर रहे हैं।
विश्व भाषा बनाने के लिए हिंदी का प्रचार प्रसार जरूरी
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोहर जैन ने कहा कि दुनिया में सभी जगह पर हिंदी बोली जाती है और हिंदी को विश्व भाषा बनाने के लिए हम सभी को हिंदी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना चाहिए।
माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से शुरुआत

दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए अतिथि
कार्यशाला की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप-प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात मुख्य वक्ता डॉ. भार्गव एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोहर जैन, राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व प्राध्यापक डॉ. अनिल जैन एवं आशा भार्गव का छात्राओं द्वारा भारतीय परंपरा अनुसार तिलक किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी, हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कार्यशाला समन्वयक डॉ. सुनीता श्रीमाल, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. माणिक डांगे, डॉ .सरोज खरे,डॉ.सुरेश चौहान, डॉ.बी.वर्षा, डॉ.बामनीया, प्रो.मधु गुप्ता डॉ.अनिल जैन, डॉ .सौरभ गुर्जर एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने मुख्य वक्ता एवं अतिथियों का मोतियों की माला से स्वागत किया।
शॉल श्रीफल से किया सम्मान

डॉ. भार्गव का सम्मान करते हुए
छात्राओं की ओर से मुख्यवक्ता का स्वागत एम.ए. हिंदी अंतिम वर्ष की छात्रा दीपिका कसेरा ने किया। मुख्य वक्ता डॉ. भार्गव का महाविद्यालय की प्राचार्य एवं हिंदी विभागाध्यक्ष ने शाॅल श्रीफल से सम्मान किया। तत्पश्चात हिंदी विभागाध्यक्ष सुनीता श्रीमाल ने अतिथि परिचय एवं विषय प्रवर्तन किया।
सभी थे मौजूद

कार्यशाला में मौजूद प्राध्यापक एवं विद्यार्थी
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। संचालन डॉ. अनामिका सारस्वत ने किया। आभार सह-समन्वयक डॉ. सरोज खरे ने माना।
Hemant Bhatt