वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे राज्य स्तरीय दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन 12 फरवरी को उज्जैन में -

राज्य स्तरीय दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन 12 फरवरी को उज्जैन में

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, 5 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग उज्जैन द्वारा राज्य स्तरीय दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 12 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से विक्रम कीर्ति मंदिर उज्जैन पर किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना एवं निःशक्तजन विवाह योजनान्तर्गत मध्यप्रदेश शासन की ओर से सामूहिक कन्या विवाह योजनान्तर्गत 48 हजार रुपए, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत वर-वधु दोनों के दिव्यांग होने पर 1 लाख 48 हजार रुपए, वर या वधु में से एक के दिव्यांग एवं एक के सामान्य होने पर 2 लाख 48 हजार रुपए, अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत वर या वधु दोनों दिव्यांग के साथ किसी एक के सामान्य वर्ग एवं एक अनुसूचित जाति वर्ग के होने पर 3 लाख लाख 98 हजार रुपए, वर या वधु में से एक दिव्यांग या किसी एक के सामान्य और दूसरा अनुसूचित जाति वर्ग के होने पर 4 लाख 98 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

सम्मेलन के लिए करें आवेदन

सम्मेलन में भाग लेने के लिए आवेदन फार्म हेतु मो.नं. 81090 95143, 9981479661 तथा 0734-2510515 पर सम्पर्क किया जा सकता है। परिचय सम्मेलन में भाग लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज आवेदन फार्म, जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, म.प्र. मूल निवासी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, समग्र आई.टी. पासपोर्ट फोटो लाना होंगे।

वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अन्तर्गत हुई कार्यशाला
हरमुद्दा
रतलाम, 5 फरवरी। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अन्तर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में 5 फरवरी को सेन्ट्रल बैंक द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में विभिन्न ऋण उत्पाद, उद्यमी बनने के लिए शासन की योजनाओं, डिजीटल बैंकिंग, धोखाधडी करने वाले ई-मेल, एमसएमएस, फोन काल आदि के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को लीड मैनेजर राकेश गर्ग तथा अशोक दुबे द्वारा दी गई। कार्यशाला में संस्था प्राचार्य यू.पी. अहिवार, उद्यमिता विकास अधिकारी राहुल मण्डलोई, एचडीएफएस बैंक मैनेजर सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *