प्रेक्षक श्री सिंघी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की
हरमुद्दा
शाजापुर, 16 मार्च। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण-2020 की कार्यवाही के पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त प्रेक्षक दिनेशचन्द्र सिंघी राज्य प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत्त) ने आज शाजापुर में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की।
श्री सिंघी ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए एक-एक मतदाता का मिलान करवाएं। साथ ही ऑनलाईन एप्लिकेशन ईआरएमएस में किए गए संशोधनों के अनुसार मतदाता सूची तैयार करें। परिसीमन से संबंधित त्रुटियों के निराकरण के लिए कन्ट्रोल टेबल अनिवार्यतः तैयार करें। इसी तरह उन्होंने मतदाता सूची के संबंध में अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर वी.पी. सिंह, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर यू.एस. मरावी सहित नगरीय निकायों एवं पंचायत निर्वाचन की मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बनाए गए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी मौजूद थे।