पूर्व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार की रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव

🔲 मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजीटिव की संख्या हुई 15

हरमुद्दा
भोपाल, 25 मार्च। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के राजनीतिक सलाहकार आरके मिगलानी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव की संख्या अब 15 हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना से बचाव को लेकर पूरी सावधानी बरत रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता कमलनाथ ने 20 मार्च को अपने आवास पर एक पत्रकार वार्ता आयोजित की थी। जिसमें पहुंचे एक पत्रकार को भी कोरोना संक्रमण की आशंका अब जताई जा रही है। दरअसल उस पत्रकार की बेटी भी हाल ही में कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं। माना जा रहा है कि प्रेसवार्ता में मौजूद सभी पत्रकारों को भी अब क्वारंटीन होना पड़ेगा। कमलनाथ की प्रेसवार्ता में कोरोना पॉजीटिव मरीज के पत्रकार पिता भी पहुंचे थे। इसी प्रेसवार्ता में कमलनाथ ने अपने इस्तीफे की घोषणा भी की थी। इस वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सहित कांग्रेस के सभी विधायक और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों सहित लगभग 200 पत्रकार मौजूद थे।

कमलनाथ के बारे में फैलाई जा रही अफवाह

हालांकि उनके मीडिया कॉर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ के आइसोलेशन की खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना से बचाव को लेकर पूरी सावधानी बरत रहे हैं।उनके बारे में फैलाई जा रही सूचना असत्य हैं।

संख्या हो गई 15

जानकारी के अनुसार अब सभी पत्रकारों के सैंपल लेने और जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। मध्यप्रदेश में अबतक कुल 15 पॉजीटिव कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *