लॉयन्स ऑफ़ रतलाम का आयोजन : समारोह में किया चतुर्वेदी का सम्मान
🔲 राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में लिया 800 ने भाग
हरमुद्दा
रतलाम, 29 जनवरी। लायंस क्लब द्वारा लॉयन्स ऑफ़ रतलाम के तत्वावधान में एक संयुक्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शरद चतुर्वेदी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कोरोना काल में लायंस क्लब द्वारा खुली ऑनलाइन कविता की स्पर्धा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 800 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में लायंस क्लब ऑफ रतलाम क्लासिक के श्री शरद चतुर्वेदी ने भी सहभागिता की थी जिनका विषय था ‘लॉकडाउन में क्या खोया क्या पाया’ शरद चतुर्वेदी ने अपने कविता पाठ द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निश्चित ही यह रतलाम और इंदौर क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। लायंस ऑफ रतलाम द्वारा इस कार्यक्रम में शरद चतुर्वेदी को शॉल ओढ़ाकर तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह थे मौजूद
संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. सुलोचना शर्मा, डॉ. गोपाल जोशी, जगदीश सोनी, दिनेश शर्मा, निमिष व्यास, स्नेह सचदेवा, वीणा छाजेड़, कल्पना पुरोहित, अल्पना बोहरा, सीमा भारद्वाज, महेश व्यास, बालकृष्ण जोशी, रमेश उपाध्याय सहित अनेक लायंस क्लब साथी तथा गणमान्य जन उपस्थित थे।
सम्मानित होंने पर दी बधाई
श्री चतुर्वेदी का सम्मान होने लॉयन्स क्लब,भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संगठन तथा रतलाम कला मंच के पदाधिकारियों ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी है।