दर्दनाक हादसा : रतलाम के दवा कारोबारी कलीम भाई का नागदा के पास दुर्घटना में निधन
छोटे भाई मुस्तफा की हालत गंभीर, इंदौर में उपचार जारी
हरमुद्दा
रतलाम, 3 अक्टूबर। रतलाम के प्रसिद्ध दवा कारोबारी कलीम भाई पाथरिया बोहरा का नागदा के पास दुर्घटना में निधन हो गया। उनके छोटे भाई मुस्तफा पाथरिया गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इंदौर में उपचार चल रहा है। कलीम भाई के निधन की खबर मिलते ही रतलाम बोहरा समाज में शोक छा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही रतलाम से समाजजन मौके पर पहुंच गए।
समाजसेवी एवं बोहरा समाज के प्रवक्ता सलीम आरिफ ने हरमुद्दा को बताया कि दुर्घटना रविवार की शाम 6.30 से 7 बजे के लगभग हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुस्तफा भाई गाड़ी मारुति कार mp43 सी 5452 चला रहे थे और कलीम भाई आगे ही बैठे हुए थे कि नागदा के पास अचानक कार ट्रक में घुस गई और दर्दनाक हादसा हो गया। तत्काल घायलों को धार ले जाया गया, जहां पर कलीम भाई 60 वर्ष को चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल मुस्तफा भाई 56 वर्ष को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया। कार में पीछे की सीट पर बैठे परिजन मामूली रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रतलाम से समाजजन मौके पर पहुंच गए थे। कलीम भाई का रतलाम में पाथरिया मेडिकल एजेंसी के नाम से कारोबार है। हादसे की खबर मिलते ही रतलाम के बोहरा समाज में शोक छा गया है। सोमवार को बोहरा कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मकबूल भाई के पोते का जन्मदिन मना करा रहे थे परिजन
जानकारी के अनुसार कलीम भाई के बड़े भाई मकबूल भाई के पोते का जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के लिए दोनों भाई परिजन के साथ इंदौर गए हुए थे। वहां से शाम को दो तीन गाड़ियों में परिजन आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। उल्लेखनीय है कि मकबूल भाई भी इंदौर में दवा के कारोबारी हैं।