जमीं से आसमां तक उत्सव की धूम : बिजली की रोशनी में नहाई इमारतें, अमावस की काली रात को रोशनी से जगमगाया देशवासियों ने

 कोरोना को भूलकर खुशियों में झूम उठे देशवासी, धर्म, संस्कृति आध्यात्म परंपरा को दिया बढ़ावा

हरमुद्दा
शुक्रवार, 5 नवंबर। देशभर में गुरुवार को धूमधाम से दीवाली मनाई गई। जमीं से आसमां तक उत्सव की धूम नजर आई। आकर्षक बिजली की रोशनी से इमारतों को सजाया गया भव्यता प्रदान की गई उत्सव की गरिमा के अनुरूप दीपोत्सव पर्व की धूम रही अमावस की काली रात को रोशनी और जोरदार आतिशबाजी ने उजालों से भर दिया। चारों ओर उत्सव की गूंज देर रात और कल सुबह से सुनाई देने लगी।

दीपोत्सव पर्व को लेकर लोगों में अपार उत्साह देखा गया। लोगों ने देर रात जमकर पटाखे छोड़े। लोग दिन में बाजारों में खरीदारी देखे गए। हालांकि वायु प्रदूषण को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध के चलते ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति मिली थी। कोराना काल के महा संकट को दरकिनार करते हुए उत्सव की खुशियों में हर एक जन शामिल हुए खुशियां देने के लिए। अपनी अपनी हैसियत के अनुसार लोगों ने अच्छे से अच्छा करने का प्रयास किया विद्युत सज्जा की गई दीपों से सज्जा की गई रंगोली बनाई गई चारों और बस एक ही जतन खुशियां बांटो उत्सव मनाओ का नजर आया। सभी क्षेत्रों में जमकर खरीदारी हुई। सोना चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल्स, कपड़ा व्यापार, बर्तन बाजार सहित अन्य सभी कारोबार से जुड़े व्यापारी खुश खुशहाल नजर आए।

नए परिधान और साज-सज्जा के साथ महिला पुरुष एवं बच्चों ने उत्सव की खुशियां मनाते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। आशीर्वाद लिए मंदिर दर्शन करने गए।

विद्युत की रोशनी में नहाई इमारतें
विद्युत की रोशनी में नहाई इमारतें
विद्युत की रोशनी में नहाई इमारतें
दीपक की नयनाभिराम साज-सज्जा
दीपक की नयनाभिराम साज-सज्जा
दीपक की नयनाभिराम साज-सज्जा

राष्ट्रपति प्रधानमंत्री ने दी बधाई

अंधकार पर प्रकाश का विजय उत्सव

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति कोविन्द ने कहा, ‘ दीपावली के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। दीपावली बुराई पर अच्‍छाई की और अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है। आइए, हम सब मिलकर, इस त्‍योहार को स्‍वच्‍छ और सुरक्षित तरीके से मनाएं और पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने का संकल्‍प लें।’ प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए। सभी को दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *