दर्दनाक हादसा : सात फेरे लेने के पहले ही हो गई रास्ते में दूल्हे की मौत
ड्राइवर की झपकी ने ली दूल्हे की जान
सड़क से 10 फीट उड़कर कार गिरी खेत में
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई दूल्हे ने तोड़ा दम
हरमुद्दा
धार, 19 फरवरी। कार में बैठा दूल्हा और उसके खास लोग खुश खुशाल थे कि आज रितेश फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंध जाएगा, मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था। ससुराल से 28 किलोमीटर पहले ही ड्राइवर को झपकी लगने से कार डिवाइडर से टकराकर उड़ती हुई खेत में गिर गई। उपचार के लिए इंदौर ले जाते समय रास्ते में दूल्हे की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बड़वानी जिले की अंजड़ तहसील के ग्राम टिटगारिया (खेड़ा) दवाना से दूल्हा बारात लेकर धार के पास लाबरिया जा रहा था। इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर ग्राम फूलगांवड़ी के नजदीक शनिवार सुबह करीब छह बजे कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूएफ 4959 पलटने के बाद बुरी तरह से जख्मी हो चुके दूल्हे की इलाज के लिए इंदौर ले जाने के दौरान मौत हो गई। हादसे से खुशियां से मातम में बदल गई।
डिवाइडर से टकराकर उड़ती हुई खेत में गिरी कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार डिवाइडर से टकराते हुए करीब 12 फीट उड़ती हुई खेत में जा गिरी और कार चकनाचूर हो गई। कार में सवार लोग घायल हुए, जिसमें दो की स्थिति गंभीर थी। दूल्हा और उसके चचेरे भाई को उपचार के लिए इंदौर जा रहे थे कि रास्ते में दूल्हे रितेश की मौत हो गई। रितेश की शादी लाबरिया की ज्योति से होने वाली थी। हादसा इतना भयावह था कि कार की सीट तक निकल कर बाहर आ गई।
यह भी थे कार में सवार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार राधिका पिता अंबाराम, अजय पिता अंबाराम, आरती पति अजय, किशोर पिता चंपालाल थे, जो घायल हुए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार चालक को झपकी लगने के कारण तेज गति से चलने वाली कार डिवाइडर से टकराते हुए उड़ती हुई खेत में गिर गई।