क्राइम ब्रांच की कार्रवाई : पूर्व पार्षद के बहन के मकान की तीसरी मंजिल पर जुआ खेलते पकड़ा 19 लोगों को
कब्जे से निकले एक लाख 36 हजार 210 रुपए
मिली ताश की 20 गड्डी,
19 मोबाइल जब्त
हरमुद्दा
इंदौर, 23 मार्च। क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व पार्षद की बहन के मकान की तीसरी मंजिल से 19 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 19 मोबाइल मिले है। आरोपियों के कब्जे से एक लाख 36 हजार 210 रुपए जब्त किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए एमआइजी क्षेत्र के जगजीवनराम नगर गली नंबर दो मकान नं 47 में इकबाल राणा नाम के व्यक्ति द्वारा जुआ खिलाया जा रहा है। क्राइम ब्रांच व थाना एमआइजी की संयुक्त कार्रवाई में मकान पर दबिश दी गई। यह मकान पूर्व पार्षद रूपेश देवलिया की बहन मुन्नीबाई का है। पूर्व में भी यहां से जुआ पकड़ा जा चुका है। बुधवार को क्राइम ब्रांच ने क्राइम ब्रांच ने 19 आरोपियों के कब्जे से एक लाख 36 हजार 210 रुपए, ताश की 20 गड्डी,19 मोबाइल जब्त किए हैं।
मिले 19 लोग तीसरी मंजिल पर
इनमें इकबाल राणा निवासी जूना पीठा, फखरुद्दीन हुसैन निवासी पिंजारा बाखल, अशोक वर्मा निवासी मेघदूत नगर, साजन सुनेरे निवासी रुस्तम का बगीचा, महेश देवली निवासी पाटनीपुरा, गुड्डू नायक निवासी न्यू गौरीनगर, रितेश नागर निवासी छोटी भमोरी, सोहन सेजवार निवासी दूधिया, हर्षित अहिरवार निवासी सुखलिया, शुभम सुनेरे निवासी रविदास नगर, राजेश शर्मा निवासी सुखलिया, मो.असलम निवासी जूना पीठा, रितेश निवासी नेहरू नगर, सोनू उर्फ शहनवाज निवासी गीता नगर, जितेंद्र जाटव निवासी मूसाखेड़ी, राजकुमार निवासी देवास नाका फिनिक्स टाउनशिप, राधेश्याम निवासी गोमा की फेल, दीपक रघुवंशी निवासी गरीब नवाज कालोनी बांगड़दा, संजय कश्यप निवासी पाटनीपुरा शामिल है।