सेहत सरोकार : कैंसर, हृदय रोग, किडनी, मूत्र,पेट, हड्डी, नेत्र सहित अन्य रोग का उपचार कल से 2 दिन तक
⚫ जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर 25 और 26 मई को मेडिकल कॉलेज में
⚫ शिविर में वडोदरा के यूरो सर्जन, न्यूरो सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट की होगी सेवाएं उपलब्ध
हरमुद्दा
रतलाम, 24 मई। मेडिकल कॉलेज में 25 और 26 मई को जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के दौरान खासकर गंभीर मरीजों कैंसर, ह्रदय रोग, किडनी रोग, मूत्र रोग, पेट रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, सर्जरी, 0 से 18 वर्ष आयु के बच्चों में जन्मजात विकृतियां, शिशु रोग गर्भवती माताओं और स्त्री रोग, दंत रोग संबंधी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क जांच उपचार सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने हरमुद्दा को बताया कि 25 मई को वडोदरा के डॉ. मिलेश नागर न्यूरो सर्जन उपस्थित रहेंगे तथा 26 मई को डॉ. गौरव नाहर यूरो सर्जन प्रोस्टेट एवं किडनी स्पेशलिस्ट तथा 25 एवं 26 मई को रतलाम जिले के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. जयंत सूभेदार स्वास्थ्य शिविर के दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे।
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा शिविर का शुभारंभ
शिविर का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रतलाम जिले में विगत 18 से 23 अप्रैल के दौरान विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया था, मेलों में गंभीर मरीजों का चिन्हांकन किया गया है। इसके अतिरिक्त नए आगंतुक मरीजों को भी जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।