नर्मदा में गिरी बस : इंदौर से पुणे जा रही बस खलघाट के यहां पर नर्मदा में गिरी, दो शव मिले, गोताखोर कर रहे तलाश

⚫ सूचना मिलते ही पुलिस एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा

⚫ महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की है बस

⚫ बस में कितने यात्री सवार थे स्पष्ट संख्या नहीं

हरमुद्दा
सोमवार 18 जुलाई। धार के पास धामनोद में बड़ा बस हादसा हो गया। इंदौर से पुणे जा रही बस नर्मदा नदी में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन सहित राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया। दुर्घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चला है। राहत एवं बचाव दल को दो शव मिले हैं। गोताखोर यात्रियों की तलाश कर रहे हैं।

नर्मदा पुल पर टूटी हुई रेलिंग

धार के धामनोद में खलघाट के यहां पर महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की बस इंदौर से पुणे की ओर जा रही थी, तभी पुराने पुल पर गुजरते समय अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। बस में कितने यात्री सवार थे इसकी अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

ओवरटेक के कारण हुई अनियंत्रित

अपुष्ट जानकारी यह भी मिली है कि ओवरटेक करने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तो उड़ती हुई नर्मदा में जा समाई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन एवं राहत बचाव दल पहुंच गया है। राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया है नर्मदा में तेज बहाव के चलते गोताखोर नर्मदा में दूर-दूर तक लोगों की तलाश कर रहे हैं। पुल पर ट्रेन भी पहुंच गई है जिसके माध्यम से बस को बाहर निकालकर लाया जाएगा।

क्रेन की मदद से निकाला जाएगा बस को बाहर
नर्मदा नदी से बस को निकालकर पिलर के पास रखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *