रतलाम जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी भाजपा की झोली में

⚫ 16 में से 13 मत विधि मान्य

⚫ तीन मत हुए निरस्त

हरमुद्दा
रतलाम, 29 जुलाई। काफी कष्ट कष्ट करें माहौल में आखिरकार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी भाजपा की झोली में आ गई। भाजपा की लाला बाई साथ लेकर विजय रही।

विशेष : तकनीकी दिक्कत के चलते फोटो अपलोड असंभव

कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने विजई उम्मीदवार की घोषणा करते हुए बताया कि 16 मतदाताओं में से 13 मतदाताओं के मत विधि मान्य मिले हैं। तीन मत निरस्त किए गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रुकमणी मालवीय को 6 वोट मिले हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी की लाला बाई को सात मत मिले हैं इस तरह एकमत से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी भाजपा के पास चली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *