सीनियर्स की दबंगई : मेडिकल कॉलेज में सिर झुकाए जूनियर स्टूडेंट्स को सीनियर्स ने मारे थप्पड़, वार्डन के साथ अभद्र व्यवहार
⚫ रतलाम मेडिकल कॉलेज की घटना
⚫ मामले का वीडियो हुआ जारी
हरमुद्दा
रतलाम, 30 जुलाई। सीनियर्स की दबंगई रतलाम मेडिकल कॉलेज में इस हद तक बढ़ गई है कि जूनियर्स को मार्गदर्शन देने की बजाय सीनियर्स लाइन में खड़ा करके तड़ा तड़ थप्पड़ मार रहे हैं और जूनियर है कि वह सिर झुकाए है। सीनियर्स के जुल्म से रहे हैं।
रतलाम मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की पढ़ाई करने आए विद्यार्थी जूनियर छात्रों की रैगिंग कर रहे हैं और महाविद्यालय प्रशासन जूनियर विद्यार्थियों की परवाह नहीं कर रहा है। मेडिकल कॉलेज में लाइन से खड़े सिर झुकाए विद्यार्थियों को कुछ सीनियर विद्यार्थी सीधा हाथ जेब में रखकर उल्टे हाथ से लगातार थप्पड़ मारते आ रहे हैं और जूनियर चुपचाप खड़े हैं। इसका वीडियो जारी हुआ है। इस घटना का वीडियो वही के विद्यार्थी में बनाया है। इसकी शिकायत भी की गई है। थप्पड़ मारने वाले विद्यार्थियों का चेहरा साफ साफ नजर आ रहा है। उनकी दबंगई भी दिख रही है।
वार्डन के साथ अभद्र व्यवहार
जानकारी यह भी मिली है कि मेडिकल कॉलेज के वार्डन डॉ. अनुराग जैन पर सीनियर विद्यार्थियों ने बोतल भी फेंकी है। उनके साथ विद्यार्थियों ने अभद्र व्यवहार भी किया है। मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी भी बनाई है लेकिन उसकी कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है। लगता है केवल नाम की कमेटी बनी हुई है काम के लिए नहीं।
जीरो रैगिंग बनाएंगे झोन
घटना का वीडियो सामने आया है। सीनियर स्टूडेंट्स जूनियर के साथ मारपीट कर रहे हैं। अभी बात सामने आई है कि वार्डन पर भी उन्होंने बोतल फेंकी है। अभद्र व्यवहार किया है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। रैगिंग करने वाले छात्रों की पहचान कर उन्हें कॉलेज से निकाल दिया जाएगा। जीरो रैगिंग झोन बनाया जाएगा
⚫ डॉ. जितेंद्र गुप्ता, डीन, मेडिकल कॉलेज, रतलाम