वायु प्रदूषण मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा, इससे बचें : डॉ. कुरील
⚫ नीले आसमान के नीचे स्वच्छ वायु का अंतर राष्ट्रीय दिवस विषय पर निकाली जागरूकता रैली
⚫ प्रदूषण के खतरों से बचाव के लिए लिया संकल्प
हरमुद्दा
रतलाम, 10 सितंबर। नीले आसमान के नीचे स्वच्छ वायु का तीसरा अंतरराष्ट्रीय दिवस शनिवार 10 सितंबर को आयोजित किया गया। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वर्षा कुरील द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रदूषण के खतरों से बचाव के लिए संकल्प लिया गया।
रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर आरोग्यम अस्पताल के सामने से लोकेन्द्र टॉकीज होकर पुन: जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई। रैली में एपिडेमियोलाजिस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल, आशीष चौरसिया, सरला वर्मा, श्वेता बागडी, सचिन वर्मा, आनंदीलाल जैन, भरत लिंबादिया, संजय उपाध्याय, सूरज वर्मा, अनस बेलिम एवं नर्सिंग कॉलेज के लगभग 70 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्रदूषित हवा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
वायु प्रदूषण से अत्यधिक प्रभावित होने वालों में 5 वर्ष से छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग लोग,श्वसन रोग मरीज, हृदय रोग के मरीज आदि शामिल है। प्रदूषित हवा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। प्रदूषण के असर से चक्कर आना, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, छाती में कतलीफ, आंखों में जलन की शिकायत होती है। इसलिए जरूरत पडने पर ही घर से निकले, आंखों में जलन सांस लेने में तकलीफ या खांसी हो तो डाक्टर से तुरंत संपर्क करें। दिल, फेफडे़, एवं अन्य गंभीर बीमारी के रोगियों का विषेष ध्यान दें। धुआं रहित इंधन का प्रयोग करें। ज्यादा प्रदूषित जगहों पर ना जाएं। घरों के खिड़की, दरवाजे, सुबह व शाम बंद रखें। पटाखें, कुड़ा, पत्तियां आदि ना जलाएं। धूम्रपान से बचें।
⚫ डॉ. वर्षा कुरील, जिला चिकित्सालय रतलाम
पर्यावरण के लिए जरूरी स्वच्छ वायु
अभियान का उद्देश्य व्यक्तिगत, सामुदायिक, निजी एवं शासकीय सभी स्तरों पर स्वास्थ्य, जीवन, अर्थव्यवस्था एवं पर्यावरण के लिए स्वच्छ वायु की आवश्यकता एवं महत्व पर जनसामान्य में जागरूकता उत्पन्न किया जाना है।
⚫ डॉ. गौरव बोरीवाल, जिला चिकित्सालय, रतलाम