सामाजिक सरोकार : बेरोजगार युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए 11 को आएगी सम्यक यात्रा
⚫ प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख नगरों व क्षेत्रो से होते हुए 44 दिन में पहुंचेगी भोपाल
हरमुद्दा
रतलाम, 8 नवंबर। शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नियमित व सम्मानजनक नौकरियों के अवसर सुनिश्चित करने की आवाज उठाने वाली सम्यक यात्रा 11 नवंबर को रतलाम आएगी। यात्रा 1 नवंबर को चिंतक भास्कर राव रोकड़े के नेतृत्व में रायसेन जिले के बरेली से शुरू हुई है। यात्रा प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख नगरों व क्षेत्रो से होते हुए 44 दिन में भोपाल पहुंचेगी।
यात्रा के रतलाम ग्रामीण विधानसभा प्रभारी डॉ. अभय ओहरी ने हरमुद्दा को बताया कि यात्रा झाबुआ जिले से रतलाम में जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा के रतलाम आने पर सुबह 11 बजे समाजसेवी रोकड़े कॉन्फ्रेंस लेंगे। यात्रा के स्वागत के बाद युवा सम्मेलन का आयोजन डॉ. आम्बेडकर ग्राउंड में किया जाएगा। इसके बाद समाजसेवी रोकड़े नगर के प्रमुख वरिष्ठों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद यात्रा जावरा पहुंचेगी वहां शाम 4 बजे कॉन्फ्रेंस होगी। यहां से यात्रा नीमच पहुंचेगी। वहां रात्रि विश्राम के बाद यात्रा मंदसौर आएगी। सम्यक अभियान के स्टेट को-आर्डिनेटर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रा यात्रा का 15 दिसंबर को बैरसिया में काॅन्फ्रेंस के साथ समापन होगा। रतलाम शहर में मयंक जाट और सैलाना विधानसभा में केशुराम निनामा प्रभारी बनाये गए है !
यात्रा के जरिए एकजुट होंगे युवा
यात्रा के रतलाम ग्रामीण विधानसभा प्रभारी डाॅ. ओहरी ने बताया कि यात्रा के जरिए बेरोजगार युवाओं को एकजुट किया जा रहा है। इसके जरिए सरकार से नौकरियां उपब्ध करवाने के साथ ही युवाओं को रोजगार के लिए पूरी मदद करवाने के प्रयास किए जाएंगे। यात्रा को प्रदेशभर में व्यापक समर्थन मिला है और जिले में भी यात्रा के स्वागत के लिए युवा उत्साहित होकर तैयारियां कर रहे हैं। तैयारी में युवा दीपक निनामा, रूपचंद रावत, महिपाल गणावा, राकेश सोलंकी, अश्विन ओहरी, देवेंद्रसिंह सेजावता, महेश मालवीय नामली आदि जुटे हैं।