कलेक्टर की चेतावनी : नगर निगम ने नहीं चुकाए दस करोड़ तो निगमायुक्त गाड़ी होगी कुर्क, विकास खंड अधिकारी के निलंबन का प्रस्ताव

⚫ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण में लापरवाही

⚫ कई अधिकारियों का वेतन काटने के निर्देश

⚫ समस्याओं के निराकरण के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए

हरमुद्दा
रतलाम 21 नवंबर।  नगर निगम से राजस्व विभाग को लगभग 10 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली की जाना है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने निगम द्वारा राशि नहीं चुकाए जाने के कारण नगर निगम के बैंक खातों को कुर्क करने के निर्देश दिए। यह भी चेतावनी दी गई कि राशि नहीं चुकाई जाने की स्थिति में निगमायुक्त का वाहन भी कुर्क किया जा सकता है। यह जानकारी शहर तहसीलदार अनीता चौकोटिया ने सोमवार को आयोजित हुई समयावधि की बैठक में कलेक्टर को दी थी। लगातार अनुपस्थित रहने पर सैलाना विकास खंड अधिकारी के निलंबन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।

बैठक में निर्देश देते हुए कलेक्टर

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा जिले के आदिवासी विकासखंडो बाजना तथा सैलाना के ग्रामीण क्षेत्रों में सघन भ्रमण कर समस्याओं के निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर ने खासतौर पर सभी एसडीएम, तहसीलदारों, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, महिला बाल विकास अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, वन तथा स्वास्थ्य विभाग को आदिवासी क्षेत्रों का भ्रमण करने के लिए निर्देशित किया।

वन विभाग के प्रति जताई नाराजगी

समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा जिले के वन विभाग के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में उपस्थित वन विभाग के एसडीओ का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। समीक्षा में पाया कि वन विभाग द्वारा चार शिकायतों का निराकरण एक माह की अवधि में भी नहीं किया जा सका है। 50 दिन की सतत समीक्षा के बावजूद वन विभाग ने कार्य नहीं किया।

इन अधिकारियों के वेतन कटौती के निर्देश

इसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कलेक्टर द्वारा उपसंचालक उद्यानिकी, प्रभारी सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, जिला परियोजना समन्वयक कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, निगमायुक्त तथा वन विभाग के एसडीओ के 10 प्रतिशत वेतन कटौती के निर्देश दिए गए।

कार्य सुधारने की चेतावनी

समीक्षा के दौरान पिपलोदा तहसीलदार द्वारा खसरा खतौनी के वितरण नहीं किए जाने पर भी कलेक्टर ने उनके प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त की तथा कार्य सुधारने की चेतावनी दी।

विकास खंड अधिकारी को निलंबित करने की तैयारी

कलेक्टर द्वारा बैठक में आयुष्मान कार्ड निर्माण की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि लगभग 1 लाख 15 हजार आयुष्मान कार्ड का निर्माण शेष है। पेसा एक्ट के क्रियान्वयन पर आवश्यक दिशा निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान सैलाना जनपद पंचायत में पदस्थ विकासखंड अधिकारी श्री गुप्ता की लगातार अनुपस्थिति की जानकारी एसडीएम सैलाना द्वारा दिए जाने पर कलेक्टर ने श्री गुप्ता के निलंबन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा राजस्व वसूली की समीक्षा में निर्देशित किया कि आगामी 30 नवंबर को राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। उक्त तिथि तक सभी राजस्व अधिकारी अपने लक्ष्य का 70 प्रतिशत वसूल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed