कलेक्टर का फॉलोअप : नहीं हुआ निर्देशों का पालन, निगम अमले को लगी फटकार, कलेक्टर का कदम आम जनता के लिए सकारात्मक
⚫ लोगों ने हटाए अतिक्रमण
⚫ आगे बढ़ा लिए ओटले और शेड स्वयं ने हटाए
⚫ गली में तब्दील सड़के लगने लगी चौड़ी
⚫ यातायात होगा अब सुगम
हरमुद्दा
रतलाम, 30 नवंबर। मंगलवार को शहर में अतिक्रमण की विरुद्ध बिगुल बजाने वाले कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी बुधवार की रात को शहर भ्रमण पर निकले और स्थिति का जायजा लिया। निर्देशों का पालन नहीं होने पर नगर निगम अमले को फटकारा गया। शहर की सड़कों के पास में अतिक्रमण को हटाने के साथ ही यात्रा सुगम बनाने की दिशा में कलेक्टर का कदम आमजन के लिए सकारात्मक बनकर आया है। आमजन का इस मुद्दे पर अब यही कहना है कि जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारी अतिक्रमण को ना बढ़ने दें और यातायात को सुगम बनाए रखें। कार्य में लापरवाही बरतने वाले मैदानी अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही पर कार्रवाई होना चाहिए।
बुधवार की रात को 10:30 बजे कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, सीएसपी हेमंत चौहान, नगर निगम अमला लेकर नाहरपुरा से मुआयना करते हुए शायर चबूतरा होते हुए आगे निकले।
डालू मोदी बाजार में रखी गुमटी नहीं हटाया पाया नगर निगम अमला
मंगलवार को दिए गए निर्देश के बावजूद निगम के अमले द्वारा डालू मोदी बाजार बाजार में रखी गई गुमटी नहीं हटवाई। इस पर नाराजगी व्यक्त की गई। शायर चबूतरा स्थित शिक्षा विभाग कार्यालय की दीवार तथा कार्यालय के सामने रखी की दुकान को निर्देश अनुसार तोड़ दी गई जिससे मार्ग चौड़ा हो गया है।
हरमाला रोड तक के हटाए अतिक्रमण
शायर चबूतरा से हरमाला रोड पर चलते हुए रास्ते में समस्त अतिक्रमण निर्देशानुसार हटा दिए गए हैं। लोगों ने जो ओटले आगे बड़ा लिए थे, उनको तोड़ दिया गया है। शेड बना लिए थे, उनको हटा दिया गया है। इससे पूरा मार्ग चौड़ा हो गया है। यातायात आसान हो गया है। अतिक्रमण के चलते शहर की सड़कें जो की गलियों में तब्दील हो गई थी। अब चौड़ी-चौड़ी नजर आने लगी है।
आमजन की उम्मीद कलेक्टर से
आमजन कलेक्टर की इस पहल की सराहना कर रहे हैं। आमजन की कलेक्टर से यही उम्मीद है कि जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी मैदान में डटे रहें। अतिक्रमणकारियों पर उनकी कृपा दृष्टि नहीं हो। फील्ड के अधिकारी मक्कारी ना करें। ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों की कलेक्टर द्वारा कार्रवाई की जानी चाहिए।
पहले हटाए अतिक्रमण फिर सफाई पर दें ध्यान
सुगम यातायात के लिए पहले रास्ते के व्यवधान दूर किए जा रहे हैं उसके पश्चात सफाई के लिए वृहद अभियान चलाया जाएगा। ताकि रास्ते में व्यवधान तथा रोड का सकरा पन समाप्त हो।
यह भी दिया निर्देश
त्रिपोलिया गेट पर रास्ते के बिजली के खंभे को हटाने, नगर निगम को कर्मियों की संख्या बढ़ाने, अतिक्रमण हटाए जाने पर देखे गए मलबे को अन्यत्र पहुंचाने, त्रिपोलिया गेट के पास मौजूद पेड़ की कटाई छटाई, चांदनी चौक में सड़क किनारे रखी गुमटी, बिजली का खंबा हटाने के निर्देश दिए।