धर्म संस्कृति : अनूठे आयोजन में आध्यात्मिक संपदा के साथ मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण सुरक्षा का देंगे सन्देश

⚫ तुलसी पूजन दिवस पर मांगल्य मन्दिर में भव्य पूजन कार्यक्रम रविवार को

⚫ स्कूली विद्यार्थी और श्रद्धालु तुलसीजी का पूजन के साथ करेंगे महाआरती

हरमुद्दा
रतलाम, 24 दिसंबर। मांगल्य मन्दिर धर्मक्षेत्र पर रविवार को  तुलसी पूजन दिवस के पावन प्रसंग पर बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी और श्रद्धालु तुलसीजी का पूजन के साथ महाआरती करेंगे। लगातार 9 वें वर्ष में आयोजित होने जा रहे इस अनूठे आयोजन के माध्यम से समाज को अपनी आध्यात्मिक संपदा के साथ मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण सुरक्षा का सन्देश दिया जाएगा।

श्री योग वेदांत सेवा समिति,युवा सेवा संघ एवं महिला उत्थान मंडल रतलाम द्वारा संयुक्त रूप से 25 दिसम्बर रविवार शाम 4 बजे से आयोजित तुलसी पूजन में पूजन सामग्री संस्था द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। भारतीय संस्कृति के इस अभूतपूर्व आयोजन में शामिल होने के लिए समिति द्वारा विगत एक पखवाड़े से शहर की शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया।

भजन संध्या के साथ होगी नृत्य नाटिका भी

इस मौके पर भजन संध्या, नृत्य नाटिका के साथ ही तुलसीजी की सामूहिक आरती भी की जाएगी। आयोजन समिति ने बताया कि विश्व मानव कल्याण के उद्देश्य से 25 दिसम्बर से 1 जनवरी तक प्रतिवर्ष तुलसी पूजन, जप माला पूजन, गौपूजन, हवन, गौ-गीता-गंगा जाग्रति यात्रा, सत्संग आदि के आयोजन किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *