पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन, प्रधानमंत्री अहमदाबाद के लिए रवाना
⚫ हीरा बा का कहना – કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि “काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से”
हरमुद्दा
अहमदाबाद, 30 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन अहमदाबाद के अस्पताल में हो गया। हीराबेन की उम्र 100 साल से भी अधिक थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंच थे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी मां को श्रद्धाजलि दी है।
पीएम की मां हीरा बा की मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया। गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है, लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने लिखा, मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि “काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से”
प्रधानमंत्री ने लिखा
पीएम ने लिखा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।