धर्म संस्कृति : श्री रणछोड़राय मंदिर के शिखर पर चढ़ाई धर्म ध्वजा, भगवान का किया नयनाभिराम श्रृंगार
⚫ पौष पूर्णिमा पर हुए विभिन्न आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 6जनवरी। जांगडा पोरवाल समाज के त्रिपोलिया गेट स्थित भगवान रणछोड़राय के मंदिर में पौष पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न आयोजन संपन्न हुए। इस अवसर पर मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई।
पोरवाल सोशल ग्रुप संस्थापक संयोजक राकेश पोरवाल ने हरमुद्दा को बताया कि इस अवसर पर भगवान रणछोड़राय का आकर्षक श्रंगार किया गया। पंडित कमलेश तिवारी ने पूजा अर्चना की। मुख्य जजमान लक्ष्मीनारायण धनोतिया, कमलाबाई धनोतिया, निलेश धनोतिया, रेखा धनोतिया थे। इस अवसर पर भगवान का आकर्षक श्रंगार कर आरती की गई व धनोतिया परिवार ने मंदिर के शिखर पर ध्वजा फहराई। अंत में प्रसादी वितरित की गई।
यह थे मौजूद
समाज के डॉ. गोपाल मजावदिया, राजेंद्र पोरवाल, राजेश धनोतिया, गायत्री धनोतिया, अखिलेश गुप्ता, बद्रीलाल भगत, तारा पोरवाल ,मुकेश गुप्ता, घनश्याम पोरवाल, सुजाता गुप्ता, प्रतीक मजावदिया, राजेंद्र चौधरी सहित समाजजन मौजूद थे।