शिक्षकों के कार्य व्यवहार से आम जनता ने जताई नाराजगी, दो शिक्षक निलम्बित
⚫ लोगों ने कहा शराब पीकर आता है शिक्षक, समय पर नहीं आती शिक्षिका
⚫ राज्य शिक्षा मंत्री के निर्देश पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई
हरमुद्दा
शाजापुर 08 फरवरी। शिक्षक जहां शराब पीकर स्कूल आते हैं वही शिक्षिका समय पर नहीं आती। यह बात ग्रामीणों ने प्रदेश के राज्य शिक्षा मंत्री इंदर परमार को बताई। राज्य शिक्षा मंत्री के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कोहलिया शासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक नीरज गुप्ता तथा प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका मीनाक्षी गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि विकास यात्रा में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार गत दिवस ग्राम कोहलिया पहुंचे थे। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्रामीणजनो द्वारा शिकायत की गई थी कि कोहलिया के शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक नीरज गुप्ता प्रतिदिन शराब पीकर विद्यालय में आते हैं। शासकीय प्राथमिक विद्यालय मे पदस्थ शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी गौतम विद्यालय मे समय पर उपस्थित नहीं होती है। संबंधित शिक्षको के कार्य व्यवहार से आम जनता द्वारा जताई गई नाराजगी को देखते हुए स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री परमार ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
तत्काल प्रभाव से निलंबित
जिला शिक्षा अधिकारी विवके दुबे ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दोनों का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शुजालपुर नियत किया गया है।