विधायक क्रिकेट महोत्सव : दूधिया रोशनी के बीच रात्रिकालीन मुकाबलों की रंगारंग शुरुआत

फेसबुक लाइव के माध्यम से घर बैठे लोगों ने लिया मैच का आनन्द

हरमुद्दा
रतलाम, 28अप्रैल। विधायक चेतन्य काश्यप क्रिकेट महोत्सव 2023 के तहत रात्रिकालीन मुकाबलों की रंगारंग शुरुआत गुरुवार को नेहरू स्टेडियम में हुई। पहले दिन कुल 6 मुकाबले खेले गए, जो रोमांच से भरे रहे। स्टेडियम में दूधिया रोशनी में शुरू हुए इन मुकाबलों को देखने के लिए विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर, भाजपा जिला महामंत्री और समिति सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने अतिथियों का स्वागत किया।

मैच देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मैच का सीधा प्रसारण फेसबुक लाइव पर भी कई खेल प्रेमियों ने घर बैठे देखा। रात्रिकालीन मुकाबलों के दौरान अतिथि के रूप में विधायक श्री काश्यप, महापौर के साथ एमआईसी सदस्य भगत सिंह भदौरिया, रामू डाबी भी उपस्थित रहे।

इनके बीच हुए मुकाबले

स्टेडियम में आयोजित मुकाबलों में पहला मैच बालाजी इलेवन और टेलीकॉम के बीच खेला गया। बालाजी की टीम ने मैदान पर उतरते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 2 विकेट गवाकर 98 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टेलीकॉम 9 विकेट गवाकर मात्र 82 रन बना सकी, जिसके चलते 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। स्टेडियम में दूसरा मुकाबला महावीर रेसीडेंसी और एमपी थंडर फोर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महावीर ने 7 विकेट खोकर 64 रन बनाए। एमपी थंडर ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। इसी प्रकार तीसरा मैच योगीराज और सीनियर रेलवे के बीच खेला गया। इसमें सीनियर रेलवे की सधी हुई गेंदबाजी के चलते योगीराज की टीम 6 विकेट खोकर महज 46 रन ही बना पाई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीनियर रेलवे की टीम ने दो विकेट खोकर मैच 8 विकेट से जीत लिया।
इसके बाद रॉयल इलेवन का स्टार इलेवन से, सम्यक हॉस्पिटल का शेरानी यंग से और सैय्यद इलेवन का केकेआर से मुकाबला हुआ।

यह थे मौजूद

मैच के दौरान समिति सदस्य अनुज शर्मा, मयूर पुरोहित, अक्षय संघवी, निलेश पटेल के साथ मण्डल अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी, निलेश गांधी, विनोद यादव, पूर्व पार्षद पवन सोमानी, प्रिंस बना, अमित रायकवार, तनमय त्रिवेदी, राहुल श्रीवास्तव, देवराज यादव, धीरजसिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *