हादसा : खदान धंसने से मां बेटे और पड़ोसन दबे, मां की मौत, घर में उपयोग के लिए खोदने गए थे पीली मिट्टी
⚫ 12 वर्षीय बेटा और पड़ोसन घायल
⚫ सूचना मिलते ही एसडीएम पहुंचे मौके पर
⚫ जेसीबी की मदद से निकाला बाहर, पहुंचाया अस्पताल
हरमुद्दा
रतलाम, 1 जून। जिले के आदिवासी अंचल सैलाना क्षेत्र में पीली मिट्टी की खदान धंसने से मां, बेटा और पड़ोसन दब गए। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा। जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर तीनों को बाहर निकाला। अस्पताल पहुंचाया। जहां पर मां को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दो घायल का उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सैलाना के समीप अडवाणिया गांव में पीली मिट्टी की खदान के पास नटवरपूरा की रहने वाली देवली पति कालू सिंह अपने 12 वर्षीय बेटे और पड़ोस में रहने वाली आशा को लेकर घर के उपयोग के लिए पीली मिट्टी खोदने के लिए गई थी।
एसडीएम और बचाव दल पहुंचा मौके पर
तीनों खदान गए थे, तभी धस गई और तीनों दब गए। सूचना मिलते ही एसडीएम मनीष जैन बचाव दल और जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर मिट्टी को हटाया गया और तीनों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सक ने परीक्षण के उपरांत देवली को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुत्र दिलीप और पड़ोस में रहने वाली आशा का उपचार चल रहा है।