धर्म संस्कृति : श्री रामनवमीं बुधवार को महलवाड़ा पर भक्तिमय भजन संध्या एवं 10 हजार दीपों से होगी प्रभु श्रीराम की महाआरती

कैबिनेट मंत्री काश्यप को दिया आमंत्रण

संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप देंगे भजनों की प्रस्तुति

आयोजन स्थल पर तैयारी अंतिम चरण में

हरमुद्दा
रतलाम, 17 अप्रैल। श्रीराम नवमी महापर्व पर रतलाम में बुधवार, 17 अप्रैल को महलवाड़ा पर भक्तिमय भजन संध्या एवं 10 हजार दीपों से प्रभु श्रीराम की महाआरती होगी। इसमें मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप सुमधुर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगे। आयोजन स्थल पर तैयारी अंतिम चरण में चल रही है।

श्री राम जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष गोविंद काकानी ने बताया श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप को आमंत्रण देते हुए कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल भी उपस्थित रहे।

बनारस के गंगा घाट का दल करेगा महा आरती

श्री काकानी ने बताया कि बनारस के गंगा घाट का आरती दल एवं रतलाम के राम भक्त एक साथ महाआरती करेंगे। आयोजन से पूर्व महलवाड़ा से लेकर आस-पास के क्षेत्र में आर्कषक विद्युत सज्जा एवं सजावट के साथ मंच तैयार हो रहा है। समाज प्रमुखों के साथ महिला मंडल घर-घर दस्तक देकर आमजनों को आमंत्रित कर रहा है। दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले भक्तों के लिए समिति द्वारा वाहन व्यवस्था भी की गई। महाआरती के दौरान रतलाम के सभी संतगण उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *