पुलिस कार्रवाई : आधी रात को हथियार लेकर घूमते हुए चार लोगों को पकड़ा पुलिस ने

ऑटो रिक्शा को रोका, चेक किया तो मिली तलवार, चालक था नशे में धुत्त

24, 26 व 28 साल के तीन युवा के घूम रहे थे तलवार लेकर

पुलिस कर रही पूछताछ

हरमुद्दा
रतलाम, 20 दिसंबर। जिले के नामली पुलिस थाना द्वारा रात्रि कालीन निरीक्षण के दौरान अलग-अलग स्थान से चार लोगों को तलवार लेकर घूमते हुए पकड़ा है। एक व्यक्ति का जब ऑटो रिक्शा चेक किया तो उसमें से तलवार निकली। रिक्शा चालक नशे में धुत्त था। अवैध रूप से हथियार लेकर घूमने वाले आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अवैध रूप से हथियार रखने एवं तस्करी करने वालो के विरूद्ध थाना स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत 19 और 20 दिसंबर की रात को  थाना नामली की विशेष टीम ने भ्रमण के दौरान मुखबिर सुचना पर आटों क्रमांक MP13ZJ0152 को चेक किया। आटो चालक बाबुलाल पिता छितूलाल मालवीय उम्र 37 साल निवासी ग्राम डाबडा राजपूत तहसील माकडोन जिला उज्जैन हाल मुकाम बाफना पार्क तराना रोड सरकारी स्कूल के पास उज्जैन शराब के नशे में मिला। आटों में अवैध एक लोहे की धारदार तलवार मिली। 

24 से 26 साल के युवा भी तलवार लेकर घूमते आए नजर

इसी प्रकार अलग अलग स्थानों से आरोपी कन्हैया उर्फ कृष्णा पिता कैलाशचन्द्र मोभिया उम्र 24 साल निवासी सुमित किराना दुकान के पास मक्सीरोड, पँवासा जिला उज्जैन के कब्जे में अवैध धारदार तलवार, आरोपी राहुल पिता दुर्गालाल सोलंकी उम्र 26 साल निवासी निमनवासा मक्सी रोड उज्जैन थाना पँवासा जिला उज्जैन के कब्जे से अवैध धारदार तलवार एवं आरोपी नितिन पिता संतोष जैन उम्र 28 साल निवासी सेठी नगर, मक्सी रोड पवासा उज्जैन के कब्जे से अवैध धारदार तलवार अलग-अलग जगह से जब्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये हैं।  पुलिस ने ऑटो भी जब्त किया है।

यह किया जब्त पुलिस ने

पुलिस द्वारा जप्त किए गए तलवार की कीमत करीब ₹2000 है वहीं ऑटो रिक्शा की कीमत ₹100000 बताई गई है

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक  विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उप निरीक्षक सचिन डावर, संतोष अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक गोपाल खराडी, शैलेष ठकराल,  कांतिलाल ओहरिया, आरक्षक शिवराम मोर्य, शांतिलाल राठोर,मनोज मुजाल्दे,  मनोहर नागदा, कुनाल रावत की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *