स्वामी विवेकानंद जयंती पर दुखद घटना : सूर्य नमस्कार के दौरान प्रिंसिपल की हार्ट अटैक से मौत
⚫ कार्यक्रम में मौजूद लोग तुरंत उन्हें ले गए जिला अस्पताल
⚫ अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी जांच की, किया मृत घोषित
हरमुद्दा
दतिया, 12 जनवरी। दतिया के बड़ौनी कन्या सेकंडरी विद्यालय के प्रिंसिपल संतोष तिवारी की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। यह घटना स्कूल प्रांगण में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के दौरान हुई। उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्कूल में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान संतोष तिवारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर काफी भीड़ जमा थी।