कला सरोकार : एक मंच पर सपनों और सफलता की कहानियों को साझा करेंगे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कलाकार

मालवा मीडिया फेस्ट 2.0 का आयोजन इस बार खास

मनोरंजन के साथ मंच देगा प्रेरणादायक अनुभव

स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को मीडिया के क्षेत्र में उपलब्धियां के बारे में देंगे जानकारी

पहली बार रील मेकिंग कम्पटीशन

हरमुद्दा
रतलाम, 21 जनवरी। मालवा मीडिया फेस्ट 2.0 का आयोजन इस बार खास होने जा रहा है, जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हस्तियां एक मंच पर जुटेंगी। यह फेस्ट उन युवाओं और कलाकारों को प्रेरणा देने के लिए समर्पित है, जिन्होंने अपने छोटे शहरों से निकलकर दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है।

कार्यक्रम संयोजक अर्चना शर्मा ने बताया कि सक्षम संचार फाउण्डेशन  द्वारा मालवा मीडिया फेस्ट के द्वितीय संस्करण के अंतर्गत 24 एवं 25 जनवरी को दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस बार फेस्ट की शोभा बढ़ाने वाले अतिथियों में शामिल हैं लकी बिष्ट, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कमांडो, जिन्होंने अपने साहस और कौशल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। रश्मि सामंत, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष, जिन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता और उत्कृष्टता से दुनिया को प्रभावित किया। सौम्या पांडे, जो अपनी विलक्षण सोच और परिश्रम से समाज के लिए प्रेरणा बनी हैं। जबलपुर की समय पांडेय जो अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार के साथ Breathe और रक्षा बंधन में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। मात्रा 24 वर्ष में यह अब्बास मस्तान के साथ फिल्म बना रही है। दुर्गेश कुमार, जिन्होंने अपनी कला और अभिनय से छोटे शहरों का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

मनोरंजन के साथ मंच देगा प्रेरणादायक अनुभव

मालवा मीडिया फेस्ट का उद्देश्य उन प्रतिभाओं को मंच देना है, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने जुनून और मेहनत के दम पर असाधारण सफलता प्राप्त की है। यह फेस्ट न केवल मनोरंजन का मंच होगा, बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव भी होगा। मालवा मीडिया फेस्ट स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को मीडिया के क्षेत्र में उपलब्धियां के बारे में भी जानकारी साझा करवाएंगे
यहाँ कंटेंट राइटिंग और इंफ्लुंसर्स वर्कशॉप का भी आयोजन होगा।

रील मेकिंग कम्पटीशन

रतलाम में पहली बार रील मेकिंग कम्पटीशन भी होगा जिसमें सभी स्वतंत्र सेनानी या रतलाम पर  रील बनाकर कम्पटीशन में भाग ले सकते हैं। इस अवसर पर एस्से राइटिंग कम्पटीशन भी होगा जिसमें माँ अहिल्या: महिला सशक्तिकरण और हस्तनिर्मित उद्योग की प्रेरणा और समर्थक पर 500 शब्दों में लिखना होगा। इस अवसर पर  रतलाम में पहली बार थिएटर माँ अहिल्या के जीवन प्रसंग पर थिएटर का भी आयोजन हो रहा है जिसमें मुंबई से एन के  पंत और टीम नाट्य मंचन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *