🔲 साहित्यकार डॉ. शरद सिंह बुंदेलखंड लिटरेचर फेस्टिवल में बतौर स्पीकर आमंत्रित

हरमुद्दा
सागर, 25 फरवरी। पहली बार ‘बुंदेलखंड लिटरेचर फेस्टिवल-2020’ का आयोजन झांसी उत्तर प्रदेश में 28 फरवरी से 01 मार्च को होगा। साहित्यकार डॉ. शरद सिंह को बुंदेलखंड लिटरेचर फेस्टिवल में बतौर स्पीकर आमंत्रित किया है।

IMG-20200225-WA0099

उल्लेखनीय है कि सागर की वरिष्ठ लेखिका, स्तम्भकार एवं ‘पिछले पन्ने की औरतें’, ‘कस्बाई सिमोन’ आदि अपने उपन्यासों के लिए देश-विदेश में चर्चित कथाकार डॉ (सुश्री) शरद सिंह को में हिन्दी साहित्य पर चर्चा के लिए स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। जहां वे हिंदी आलोचना जैसे विषयों पर अपने विचार साझा करेंगी।

डॉ. सिंह कई फेस्टिवल लिटरेचर में कर चुकी है महत्वपूर्ण चर्चाएं।

ज्ञातव्य है कि डॉ. शरद सिंह अब तक चंडीगढ़, अजमेर, लखनऊ, इन्दौर, जयपुर, दिल्ली आदि लिटरेचर फेस्टिवल्स में बतौर स्पीकर साहित्य पर महत्वपूर्ण चर्चाएं कर चुकी हैं। पहली बार बुंदेलखंड लिटरेचर फेस्टिवल -2020 का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी का हिन्दी विभाग एवं बुंदेलखंड लिटरेचर फेस्टिवल सोसायटी द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *