देश के सबसे संक्रमित मुंबई में कोविड-19 में जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं रतलाम के मनीष सिंह राठौड़

🔲 रेलवे सुरक्षा बल में है महत्वपूर्ण पद पर

🔲 रतलाम के कस्तूरबा नगर में है निवास

हरमुद्दा
रतलाम, 17 मई। कोरोना वायरस की विस्फोटक नगरी मुंबई में पिछले 2 महीने से रतलाम के मनीष सिंह राठौड़ योद्धा के रूप में सेवाएं देकर रेलवे को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। चाहे रेलवे की बोगी को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने की जिम्मेदारी हो या फिर स्टेशनों की। दिन रात एक कर के अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

1589731784048

रतलाम की माटी में पले बड़े कस्तूरबा नगर निवासी मनीष सिंह राठौड़ रेल सुरक्षा बल के पश्चिम रेलवे के मुख्यालय चर्च गेट, मुंबई में महानिरीक्षक सह प्रधान सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल के कार्यालय में पदस्थ हैं।

18 मार्च से डटे हो गए हैं सेवा में

विगत 18 मार्च से कोविड 19 महामारी के विरुद्ध अभियान में लगातार सक्रिय रूप से भागीदारी का निर्वाह कर रहे हैं। श्री राठौड़ रेलवे कोच को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित करने, विभिन्न स्टेशनों पर पड़े खाली रेक की सुरक्षा से संबंधित कार्यों में अपनी सेवा प्रदान कर रहे है। मुख्यालय में पदस्थ होने के कारण पार्सल तथा पैसेंजर ट्रेनों की सुरक्षा से संबंधित कार्यों से भी जुड़े हुए हैं। चूंकि पूरे देश में लॉक डॉउन तथा रेलवे के संचालन बंद होने के बाद रेलवे कोच तथा रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं।

सक्रिय भूमिका का निर्वाह अदा कर रहे हैं श्री राठौड़

इतना ही नहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन के संचालन के बाद ट्रेनों की सुरक्षा का निर्धारण भी मुख्यालय मुंबई से ही होता है। इस नाते भी श्री राठौड़ कोविड 19 महामारी के विरुद्ध अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

सेहत का भी पूरा-पूरा ध्यान सभी का

इन सब के बावजूद श्री राठौड़ अपनी सुरक्षा को भी नहीं भूलते हैं। हैंड सेनीटाइज करना, मास्क लगाना, डिस्टेंस बना कर रखने के साथ ही अपने अधीनस्थों को भी सुरक्षा के पूरे उपाय अपनाने के लिए निर्देशित करते रहते हैं। सभी अपनी सेहत का भी पूरा पूरा ध्यान रख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *