रंगा रंग लॉक डाउन : रेस्टोरेंट से होगी होम डिलीवरी, जूते की दुकान खुलेगी
🔲 2 घंटे का समय बढ़ाया
🔲 धरी रह गई तैयारियां
🔲 दुकानदारों को उठना होगा जल्दी
हरमुद्दा
रतलाम, 17 मई। चौथे चरण का रंगा रंग लॉक डाउन सोमवार से लागू होगा। रतलाम में रेस्टोरेंट का सामान होम डिलीवरी हो सकेगा। वही जूते चप्पल की दुकान खुलेगी। कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर दुकानें खोलने की अनुमति है।रविवार को शहर में अनेक दुकानदारों ने दुकानों की सफाई इस उम्मीद में की कि सोमवार से और दुकानें खुल जाएगी, लेकिन उम्मीदों पर पानी फिर गया।
कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर अपर कलेक्टर जमुना भिड़े ने रविवार रात को आदेश जारी कर बताया कि सोमवार से जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में दुकाने सुबह 7 से शाम 5 बजे तक खुली रह सकती है। इसके साथ ही रेस्टोरेंट भी खोल सकेंगे, लेकिन सामग्री की होम डिलीवरी करना होगी। व्यापारी जूते चप्पल की दुकानें भी निर्धारित समय में खोल सकते हैं। कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर दुकानें खोलने की अनुमति है। दुकानदारों के लिए यह बात जरूर परेशानी वाली होगी कि अब उन्हें दुकान सुबह 7 बजे खोलने के लिए सुबह जल्दी उठना होगा। क्योंकि रतलाम में अधिकांश दुकानें 10 बजे के बाद ही खोलने की आदत व्यापारियों को है।
करना होगा नियमों का पालन
सभी दुकानदारों को लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है। अन्यथा। कार्रवाई की जाएगी। सभी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही ग्राहकों से मास्क लगाएंगे। हैंड सेनीटाइजर करवाएंगे।
राहत का आदेश नहीं हुआ जारी
रविवार को शहर में इसी उम्मीद में दुकानदारों ने अपनी दुकानों में सफाई की, ताकि सोमवार से वे अपनी दुकान को खोल सकेंगे। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया, जिससे कि दुकानदारों को राहत मिल सके। लॉक डाउन के चौथे चरण में भी रतलाम के व्यापारी जगत को जिस राहत की उम्मीद थी, वह अभी नहीं मिल पाई है।