कार्य में लापरवाही : वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में लेट लतीफी, 62 आशाओं द्वारा 100 से भी कम बुजुर्गों के बनाए कार्ड

सभी लापरवाह आशाओं को दिए कारण बताओ सूचना पत्र

लगातार की जा रही मॉनिटरिंग में लापरवाही आई सामने

ग्रामीण क्षेत्र में भी कम कार्य करने वाले एएनएम, सी एच ओ, आशा सुपरवाइजर और आशा कार्यकर्ताओं को भी देंगे कारण बताओ सूचना पत्र

नियमानुसार होगी दंडात्मक कार्रवाई

हरमुद्दा
रतलाम, 21 नवंबर।  70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कार्यक्रम की प्रगति की दैनिक मॉनिटरिंग की जा रही है। रतलाम शहरी क्षेत्र की 62 आशाओं द्वारा 100 से भी कम हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके चलते आशा कार्यकर्ताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। नियम अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि विकासखंडवार कम उपलब्धि वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सूची प्राप्त की जा रही है तथा ग्रामीण क्षेत्र में भी कम कार्य करने वाले एएनएम, सी एच ओ, आशा सुपरवाइजर और आशा कार्यकर्ताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाएंगे। नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बनवा सकते हैं नि: शुल्क कार्ड

सीएमएचओ डॉक्टर चंदेलकर ने 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपने क्षेत्र के शहरी आशा कार्यकर्ता एएनएम आदि से संपर्क कर आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं। 70 वर्ष से अधिक आयु के जिन नागरिकों ने अपने आयुष्मान कार्ड 29 अक्टूबर के पूर्व बनवाए थे, उन्हें अपने आधार कार्ड के आधार पर पुनः पंजीयन करके अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहिए। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हितग्राही स्वयं पीएम जेएवाय के पोर्टल पर आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके अपने आधार कार्ड और ओटीपी के द्वारा अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं भी बना सकते हैं। 

5 लाख रुपए तक के उपचार का सुरक्षा कवच

योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक हितग्राही को 5 लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया जा रहा है । कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14555 अथवा 1800 233 2085 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *