कार्रवाई : शासकीय कार्य में लापरवाही और उदासीनता पर चार पटवारियों को कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर ने किया था निरीक्षण कार्य में मिली थी कमियां

राजस्व महा-अभियान 3.0 में अपेक्षित प्रगति नहीं की प्रस्तुत

“नो वर्क नो पे” के आधार पर पांच-पांच दिन का वेतन रोका जाए

हरमुद्दा
शाजापुर, 21 नवम्बर। राजस्व महा-अभियान 3.0 में अपेक्षित प्रगति प्रस्तुत नहीं करने पर 04 पटवारियों को शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता के चलते “नो वर्क नो पे” के आधार पर क्यो न 05-05 दिवस का वेतन रोका जाए।  इसके संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले द्वारा जिन पटवारियों को कारण बताओ सूचना पत्र दिया है उनमें पटवारी हल्का नम्बर 04 छतगांव आशीष व्यास, पटवारी हल्का नम्बर 17 मझानिया मोहनलाल चौहान, पटवारी हल्का नम्बर 15 टुकराना बृजेश सिंह खींची एवं पटवारी हल्का नम्बर 05 कुकड़ी कैलाश चौहान शामिल हैं।

कलेक्टर ने किया था निरीक्षण कार्य में मिली थी कमियां

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने गत दिवस तहसील शाजापुर में राजस्व महाअभियान 3.0 के कार्यों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में इन पटवारियों के राजस्व कार्यों, जैसे फार्मर रजिस्ट्री, आधार की राजस्व अभिलेख से लिंकिंग, नक्शा तरमीम कार्य आदि में अपेक्षित प्रगति नहीं पाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *