खेल सरोकार : राॅयल काॅलेज खेल महोत्सव में छात्रों के लिए एथलेटिक्स खेलों का आयोजन

खेल भावना के साथ किया खेल का प्रदर्शन

प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने नाम किए पुरस्कार

विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत् 775 छात्रों ने लिया विभिन्न एथलेटिक्स खेलों में हिस्सा

हरमुद्दा
रतलाम, 21 नवंबर। राॅयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में आयोजित स्पर्धा में छात्रवर्ग के लिए अंतर कक्षाएं एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ खेलों का प्रदर्शन किया।राॅयल काॅलेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत् 775 छात्रों ने विभिन्न एथलेटिक्स खेल स्पर्धाएं जैसे – डिक्स थ्रो, जेवेलिन थ्रो, 100 मीटर व 400 मीटर रिले रेस में भाग लिया।

राॅयल खेल महोत्सव के पुरुष वर्ग के समन्वयक प्रो. कपिल केरोल ने बताया कि, एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं के पश्चात् राॅयल काॅलेज के छात्रों के लिए क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल एवं वालीबाल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है, जिनकी टीमें भी निर्धारित हो चुकी है।

इन्होंने अपने नाम किया पुरस्कार

डिस्क थ्रो में अरूण पाटीदार, शेख अनुशूल व नारायण धाकड़ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

जेवलिन थ्रो में कृतज्ञ पाटीदार, रेहान मंसूरी व रोहन बर्मन क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

शाॅर्ट पुट (गोला फेंक) में अरूण पाटीदार, शेख अनुशूल व नारायण धाकड़ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

100 मीटर रेस में रेहान मंसूरी, राजकुमार धाकड़ व विजय चैधरी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

400 मीटर रिले रेस में दीपक जाट, श्याम पालीवाल, दिव्यराज, विशाल सिसोदिया प्रथम, राजकुमार धाकड़, नारायण, अरबाज, मयंक द्वितीय तथा आशीष जाट, विनय जाट, पंकज अहीर, शिवम मंडलोई तृतीय स्थान पर रहे।

यह थे उपस्थित

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनीष सोनी, डॉ. प्रवीण मंत्री, डॉ. आर.के. अरोरा, डॉ. अमित शर्मा, जगदीश डूके, प्राध्यापकगण डॉ. आनन्द त्रिवेदी, प्रो. गजराज सिंह, प्रो. धर्मेन्द्र मकवाना, प्रो. शैलेन्द्र सिंह, प्रो. मृदुला उपाध्याय, प्रो. विनिता धाकड़, प्रो. नेन्सी धीमन, प्रो. गरिमा मिश्रा एवं प्रो. सुधा परिहार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *