मौत पर संदेह : चार माह के जुड़वा दो मासूम को जांच के लिए निकलवाया कब्र से
⚫ पानी की टंकी में डूबने से हुई थी दोनों की मौत
⚫ पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने कर दिया था दफन
⚫ सूचना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी
⚫ पोस्टमार्टम के लिए बच्चों के शव को भिजवाया मेडिकल कॉलेज
हरमुद्दा
रतलाम, 21 नवंबर। संदेह के बाद जिला एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में गुरुवार को शैरानीपुरा स्थित कब्रस्तान से दो मासूम जुड़वा बच्चों के शव को जांच के लिए निकलवाया गया। बुधवार को दोनों मासूम की टंकी में डूबने से मौत हो गई थी। परिजनों ने बच्चों के शव को पुलिस को सूचना दिए बिना ही कब्रस्तान में दफन कर दिया था। दोनों बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात ही स्थिति स्पष्ट होगी कि आखिर मासूमों के साथ हुआ क्या था?
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में मदीना कॉलोनी स्थित मकान में ऊपरी मंजिल पर आमिर कुरैशी परिवार के साथ रहता है। आमिर मंडी में कार्य करता है। बुधवार दोपहर में उसकी पत्नी मुस्कान उर्फ पम्पी ने फोन कर आमिर को बताया कि दोनों बच्चे पानी की टंकी में गिर गए हैं और वह बेहोश हो गई। आमिर अपने दोस्त के साथ घर आया, देखा और बच्चों को निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके पश्चात दोनों बच्चों के शव को शैरानीपुरा स्थित कब्रस्तान में दफन कर दिया गया। किसी ने पुलिस को जानकारी दी। इसके पश्चात पुलिस हरकत में आई।
पूछताछ के लिए आमिर को बुलाया थाने
माणक चौक थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए आमिर को बुलाया। उसने बताया कि उसकी पत्नी मुस्कान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह ऊपरी हवा से पीड़ित है। उसका उपचार चल रहा है। वह छत पर टहल रही थी।
उसकी गलती से चार चार माह के जुड़वा मासूम फातिमा और हसन टंकी में गिर गए और वह बेहोश हो गई। इस बात में पुलिस को संदेह लगा। परिजनों पर संदेह की सुई घूम रही थी। इसीलिए गुरुवार को जिला प्रशासन तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय और पुलिस एएसपी राकेश खाखा, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया सहित पुलिस बल शैरानीपुरा स्थित कब्रस्तान पहुंचे।
जहां पर दोनों बच्चों को दफनाया गया था, कब्र से मिट्टी हटाई गई और दोनों मासूम मुंह के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात ही स्थिति का पता चलेगा कि आखिर बच्चों की मौत कैसे हुई है?
कैसे गिर सकते हैं टंकी में बच्चे
पुलिस को इसी बात से संदेह है कि जिस टंकी में बच्चों के गिरने की बात हो रही है। वह संभव नहीं है कि दोनों बच्चे एक छोटे से मुंह वाली टंकी में एक साथ गिर जाए। इसके साथ ही पुलिस को यह भी शक है कि जब बच्चे गिरे तो मां ने शोर क्यों नहीं मचाया? पति आमिर को ही फोन पर सूचना दी। इसके पश्चात वह बेहोश हो गई। जबकि बच्चों के गिरने के बाद ही वह शोर मचाती तो आसपास के लोग आते और बच्चों को बचाया जाता। मगर मुस्कान ने ऐसा कुछ नहीं किया।
बड़ी बेटी भी गिरी थी टंकी में
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आमिर और मुस्कान की बड़ी बेटी अक्शा जो की 4 साल की है, जब वह 7 माह की थी, तब पानी की टंकी में गिर गई थी। उस समय तत्काल उसे निकाल लिया गया था, तो वह बच गई। कुछ माह पूर्व ही गैस के पास खड़ी थी, तब उसके कपड़ों में आग पकड़ ली थी, तत्काल बुझाई। उस समय वह मामूली झुलसी थी।