सिंहस्थ  2028 तैयारी पर चर्चा : कमिश्नर और डीआरएम के बीच जन सुविधाओं को लेकर बनाई गई योजनाओं पर हुआ विचार विमर्श

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा किए जाने वाले कार्यों समझा कमिश्नर ने

रतलाम नीमच रेलवे लाइन गेज कन्वर्जन संबंधित समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए प्रशासनिक अधिकारियों को

दोनों को चाहिएगा एक दूसरे का सहयोग

बेहतर सुविधाएं एवं रेल नेटवर्क प्रदान करने पर चर्चा

हरमुद्दा
रतलाम, 20 नवंबर। सिंहस्थ 2028 की तैयारी के मद्देनजर कमिश्नर और डीआरएम के बीच चर्चा हुई। दोनों के मध्य जन सुविधाओं को लेकर बनाई गई योजनाओं पर विचार विमर्श हुआ।  योजनाओं को मूर्तरूप किस प्रकार से दिया जाए और कितना समय लगेगा।  इन मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों के सामंजस्य से ही सिंहस्थ  में आने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी।

उज्जैन संभाग आयुक्त  संजय गुप्ता ने रतलाम भ्रमण के दौरान बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक  रजनीश कुमार के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में संभाग आयुक्त ने मंडल रेल प्रबंधक तथा उपस्थित अन्य रेल अधिकारियों के साथ आगामी उज्जैन सिंहस्थ 2028 की तैयारी को लेकर चर्चा की। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत हुए।  पावर पाइंट प्रजेंटेशन देखा। इस दौरान कलेक्टर  राजेश बाथम, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम श्री अनिल भाना भी मौजूद रहे।

बैठक में चर्चा करते हुए डीआरएम और कमिश्नर

प्रशासन की तैयारी बताई

संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने उज्जैन सिंहस्थ 2028 के दौरान श्रद्धालुओं एवं रेल यात्रियों के लिए बेहतर आवागमन सुविधा, रेल सुविधाओं के विस्तार, रेलवे स्टेशंस के विकास, रेल पूलों के निर्माण, अंडरपास, बाईपास निर्माण आदि कार्यों पर रेल अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया। संभाग आयुक्त ने रेल अधिकारियों को उज्जैन सिंहस्थ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा तैयार की गई कार्य योजना से अवगत कराया। निर्धारित रूपरेखा के अनुसार रेलवे अधिकारियों से सहयोग की बात कही।

दोनों को चाहिएगा एक दूसरे का सहयोग

संभाग आयुक्त ने कहा कि प्रशासन सिंहस्थ 2028 के दौरान उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं, यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए कार्य कर रहा है। इसमें रेलवे का सहयोग जहां भी आवश्यक होगा प्राप्त किया जाएगा, रेलवे को भी जो सहयोग जरूरी होगा,  प्रशासन प्रदान करेगा। सिंहस्थ को लेकर बेहतर रेल कनेक्टिविटी हेतु समन्वय के साथ काम होगा। सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में निर्बाध रेल यातायात के लिए निर्धारित रुपरेखा द्वारा कार्य किया जाएगा। संभाग आयुक्त ने रेल अधिकारियों से उज्जैन आकर संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण की बात भी कहीं, अतिशीघ्र उज्जैन में संयुक्त बैठक भी आयोजित की जाएगी।

निर्माण कार्यों पर हुआ विचार विमर्श

बैठक में रेल पूलों के सुधार, उज्जैन में शिप्रा ब्रिज के दोनों और वाल निर्माण, मोहनपुरा सैटेलाइट स्टेशन का विकास, सड़कों के निर्माण, अंडरपास निर्माण, सड़कों के चौड़ीकरण पर चर्चा की गई। बैठक में रतलाम जिले के धौंसवास-बांगरोद बाईपास निर्माण, आर.के. नगर-नौगांव बाईपास निर्माण पर चर्चा की गई। इसके अलावा रतलाम जिले में रेल लाइन निर्माण के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण पर भी चर्चा करते हुए रेलवे की अपेक्षा अनुसार संभाग आयुक्त ने रतलाम के प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बेहतर सुविधाएं एवं रेल नेटवर्क प्रदान करने पर चर्चा

रेल अधिकारियों द्वारा आगामी सिंहस्थ की तैयारी को लेकर रेलवे द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में बिंदुवार अवगत कराया गया जिसमें नागदा-उज्जैन रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण, उज्जैन के मोहनपुरा तथा पंवासा को अस्थाई सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करने के अलावा उज्जैन जिले के अन्य स्थानों के विकास, उज्जैन में फ्रीगंज से चामुंडा माता मंदिर तक पुराने ब्रिज के समानांतर नवीन ओवर ब्रिज निर्माण तथा नईखेड़ी उज्जैन रेलवे ओवरब्रिज की पूर्णता के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में रतलाम जिले से भी उज्जैन जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं एवं रेल नेटवर्क प्रदान करने पर चर्चा की गई। बैठक में संभाग आयुक्त ने रतलाम नीमच रेलवे लाइन गेज कन्वर्जन संबंधित समस्याओं के निराकरण के निर्देश रतलाम के प्रशासनिक अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed